
न्यूलीवेड राहुल-दिशा का रोमांटिक अंदाज, एक जैसे आउटफिट में आए नजर
AajTak
दिशा परमार ने बूमरैंग शेयर करते हुए लिखा- हैलो हसबैंड. इसमें दिशा और राहुल एक-जैसे आउटफिट में दिख रहे हैं. उन्होंने रेड कलर का नाइट सूट पहना था. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की खूब पसंद आ रही है.
सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार मैरिड लाइफ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे दिशा और राहुल की शादी और पोस्ट वेडिंग बैश की तस्वीरें और वीडियोज चर्चा में बने रहे हैं. इसी बीच अब दिशा और राहुल की एक रोमांटिक बूमरैंग भी वायरल है. इस बूमरैंग में राहुल, दिशा को किस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं दिशा पाउट बनाते हुए नजर आ रही है.More Related News













