
नेशनल टीवी पर दुल्हन बनेंगी अर्शी खान, स्वयंवर शो के लिए मांगे इतने करोड़
AajTak
फैंस अर्शी खान को एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. अर्शी सीजन 14 में बिग बॉस का फिर से हिस्सा बनीं. शो को अर्शी ने ढेर सारा मसालेदार कंटेंट भी दिया. अर्शी खान को शो में काफी पसंद किया गया. हालांकि उनकी कुछ हरकतों की वजह से बवाल भी मचा, वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुईं.
बिग बॉस का हिस्सा बन लाइमलाइट में आईं अर्शी खान जल्द नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर रचाएंगी. अर्शी खान टीवी शो आएंगे तेरे सजना में अपने लिए दूल्हे की तलाश करेंगी. खबर है कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए अर्शी खान भारी भरकम अमाउंट ले रही हैं.More Related News













