
नहीं रहे मशहूर 'ओम नमः शिवाय' शो बनाने वाले डायरेक्टर धीरज कुमार, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
AajTak
धीरज कुमार के परिवार के मुताबिक, निमोनिया के कारण उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. उम्मीद थी कि वो ठीक होकर घर वापस लौट आएंगे, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड-टेलीविजन के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे. मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
नहीं रहे दिग्गज अभिनेता धीरज कुमार धीरज कुमार के परिवार के मुताबिक, निमोनिया के कारण उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. उम्मीद थी कि वो ठीक होकर घर वापस लौट आएंगे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. धीरज कुमार के परिवार ने इस मुश्किल वक्त में उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की प्रार्थना की है.
हाल में धीरेज ने नवी मुंबई के खारघर इलाके में स्थित ISKCON मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के प्रयासों की सराहना की थी. इस दौरान वो बिल्कुल ठीक नजर आए. उन्हें देखकर किसी ने नहीं सोचा होगा कि आज वो हमारे बीच नहीं होंगे.
CINTAA ने X पर एक्टर के निधन का शोक जताते हुए लिखा- श्री धीरेज कुमार जी के निधन से हम दुखी हैं. वो 1970 से CINTAA के एक आदरणीय सदस्य रहे हैं. उनके योगदान और उपस्थिति को हम हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.
टैलेंट शो से ली थी एंट्री धीरेज कुमार ने 1965 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट थे, जिसमें उनके साथ सुभाष घई और राजेश खन्ना भी थे. राजेश खन्ना उस शो के विजेता बने थे. उन्होंने 1970 से 1984 के बीच 21 पंजाबी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय दिया. इसके बाद उन्होंने 'हीरा पन्ना', 'रातों का राजा' 'सरगम', 'बहरूपिया', 'रोटी कपड़ा और मकान' समेत कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया.
फिल्मों के अलावा उन्होंने टेलिविजन की दुनिया में भी बेहतरीन काम किया है. उन्होंने दर्शकों को 'ओम नमः शिवाय', 'कहां गए वो लोग', 'अदालत', 'ये प्यार ना होगा कम', 'सिंहासन बत्तीसी' और 'मायका' जैसे लोकप्रिय शोज दिए हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









