
'धुरंधर' से पर्दे पर छाने को तैयार रणवीर सिंह, स्टारकास्ट को मिली कितनी फीस?
AajTak
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इस शुक्रवार रिलीज हो रही है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें पावर-पैक एक्शन, थ्रिल और रोमांच है. मूवी में रणवीर सिंह के अलावा माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना नजर आएंगे. जाने किसे कितनी फीस मिली है.
इस शुक्रवार पर्दे पर रणवीर सिंह की 'धुरंधर' एंट्री होने वाली है. काफी वक्त से वो एक बड़ी हिट को तरस रहे हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पहली आईं उनकी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं. ऐसे में रणवीर के गिरते स्टारडम के लिए 'धुरंधर' संजीवनी बन सकती है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. पावर पैक्ड एक्शन और रोमांच से भरी रणवीर की फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया है.
धुरंधर की स्टारकास्ट की फीस क्या? रणवीर की ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. मूवी में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त भी नजर आएंगे. फिल्म इसमें दिखाए गए वॉयलेंस को लेकर भी सुर्खियों में है. मूवी रिलीज से पहले बात करते हैं इसकी स्टारकास्ट को मिली फीस की. सितारों की फौज में कौन है हाईएस्ट पेड एक्टर, जानते हैं.
रणवीर सिंह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए रणवीर सिंह को सबसे ज्यादा फीस मिली है. एक्शन थ्रिलर के लिए उनके 50 करोड़ चार्ज करने की अटकलें हैं. फिल्म की अभी तक जो भी झलक दिखी है, उसमें वो कमाल लगे हैं. पर्दे पर लंबे समय बाद रणवीर की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
संजय दत्त रिपोर्ट्स का कहना है कि संजय दत्त को 10 करोड़ फीस मिली है. फिल्म में वो पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर एसपी चौधरी असलम का रोल प्ले कर रहे हैं.
आर माधवन आर माधवन इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं. धुरंधर में वो इंडियन इंटेलिजेंस ऑफिसर अजय सान्याल का रोल निभा रहे हैं. आदित्य धर के डायरेक्सन में बनी इस फिल्म के लिए माधवन को 9 करोड़ फीस मिलने की चर्चा है.
अक्षय खन्ना अक्षय खन्ना इस फिल्म में अपने लुक और एक्टिंग से सरप्राइज कर रहे हैं. वो रहमान डकैत का रोल प्ले कर रहे हैं. उन्हें ये किरदार निभाने के लिए 3 करोड़ फीस दिए जाने की चर्चा है.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











