
'धुरंधर' में खून-खराबा देख दहले यूजर्स, हुई आलोचना तो बोलीं 'गोरी मेम'- सबको खुश नहीं कर सकते
AajTak
एक इंटरव्यू में 'धुरंधर' में अहम भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने इस आलोचना पर खुलकर बात की. साथ ही रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया. सौम्या ने कहा कि हर किसी को खुश करना मुश्किल होता है.
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को उसके हिंसक कंटेंट की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म पर हद से ज्यादा खून-खराबा दिखाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. साथ ही हिंदी सिनेमा में हिंसा के चित्रण पर बहस छिड़ गई है.
फिल्म में खून-खराबे पर बोलीं सौम्या
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में 'धुरंधर' में अहम भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने इस आलोचना पर खुलकर बात की. साथ ही रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया. हिंसक सीन की आलोचना पर सौम्या ने कहा, 'कोई हॉरर फिल्में देखता है, कोई नहीं देखता. कोई एक्शन फिल्में पसंद करता है, कोई नहीं करता. जब आप कॉमन डिनॉमिनेटर पर आते हैं तो सबको खुश करना बहुत मुश्किल हो जाता है. हम सबको खुश नहीं कर सकते. अगर आपको कोई चीज पसंद है तो जाकर देख लो. सिर्फ इसलिए कि कुछ लोगों को कुछ पसंद नहीं आया, उस चीज को मार्केट से हटा देना ठीक नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए अगर हिंसा बेमतलब की है, कहानी में कुछ जोड़ नहीं रहा, सिर्फ दिखाने के लिए डाली गई है, तो वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं. लेकिन अगर वो कहानी का ऑर्गेनिक हिस्सा है, जिस तरह धुरंधर में है, तो इरादे पर फोकस करना चाहिए. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहानी कैसे सुना रहे हैं. अगर गोअर (खून-खराबा) कंटेंट सिर्फ सनसनी के लिए है तो मैं उसका समर्थन बिल्कुल नहीं करूंगी.'
अक्षय खन्ना के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी एक्ट्रेस ने शेयर किया. उनकी तारीफ करते हुए सौम्या ने कहा, 'जब अक्षय खन्ना कोई सीन कर रहे होते हैं तो मैं बस देखती रह जाती हूं. स्क्रीन पर वो जो जादू लाते हैं, वो अद्भुत है. जब आपके सामने कोई इतना शानदार परफॉर्मर हो, खुद एक धुरंधर हो, तो आपका लेवल अपने आप ऊपर चला जाता है. मुझे डर लग रहा था कि उनके सामने मैं कैसे टिक पाऊंगी. वो कमाल के एक्टर हैं.'
बड़े स्टार होने के बावजूद ग्राउंडेड हैं अक्षय

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












