
'धुरंधर' ने रणवीर सिंह को बनाया सुपरस्टार! रणबीर कपूर से भी दमदार हैं रिकॉर्ड...
AajTak
'धुरंधर' की सुनामी से रणवीर सिंह ने बॉलीवुड के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स तहस-नहस कर दिए हैं. उनके रिकॉर्ड ऐसे हैं जो उनकी टक्कर माने जाने वाले रणबीर कपूर के पास भी नहीं हैं. जबकि रणबीर को 'एनिमल' से सुपरस्टार कहा जाने लगा है. तो क्या रणवीर सिंह को अब ये टाइटल नहीं मिलना चाहिए?
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने इतिहास रच दिया है. शनिवार के कलेक्शन से इसने 700 करोड़ का शानदार बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार कर लिया है. ‘धुरंधर’ बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसने 700 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इस लैंडमार्क तक पहुंचने के सफर में रणवीर ने तमाम ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिनके बाद एक एक्टर को ‘सुपरस्टार’ कहा जाने लगता है. इसमें कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जहां ‘एनिमल’ के बाद से ‘सुपरस्टार’ कहे जा रहे रणबीर कपूर भी नहीं पहुंचे हैं.
रणबीर कपूर को कैसे मिला ‘सुपरस्टार’ का टैग? लॉकडाउन से पहले के दौर में रणवीर की तुलना रणबीर कपूर से की जाती थी. पर लॉकडाउन के बाद से ही रणवीर का लो फेज शुरू हो गया. फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक और कंट्रोवर्सीज की वजह से उनका भौकाल थोड़ा कमजोर हुआ. इस बीच डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ (2023) के क्रेडिट्स में रणबीर कपूर के नाम के आगे ‘सुपरस्टार’ लगा दिया.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 556 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 915 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन के साथ ‘एनिमल’ बॉलीवुड की टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई. इस फिल्म के बिजनेस ने रणबीर के नाम के साथ लगे ‘सुपरस्टार’ के टैग को जस्टिफाई कर दिया. ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘एनिमल’ की कामयाबी रणबीर के खाते में बैक-टू-बैक आई. पोस्ट लॉकडाउन दौर में रणबीर, शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड के दूसरे सबसे बड़े लीडिंग एक्टर साबित हुए.
सुपरस्टार कहलाने का पैमाना ये होता है कि एक्टर ने अपनी इंडस्ट्री को कई बार साल की सबसे बड़ी हिट दी हो. या फिर उन्होंने इंडस्ट्री के लिए नए बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क बनाए हों. या उस एक्टर की फिल्मों ने एक साल में इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा रेवेन्यू दिया हो.
बॉक्स ऑफिस पर रणवीर और रणबीर का दम रणबीर ने 2018 में पहली बार बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म ‘संजू’ डिलीवर की थी. ये उनकी पहली 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी. उस साल रणबीर की ये एक ही फिल्म थी और इसका टोटल नेट कलेक्शन 342 करोड़ था. लेकिन उसी साल बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू जेनरेट करने वाले स्टार रणवीर सिंह थे.
2018 में रणवीर की ‘पद्मावत’ और ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 542 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. 2018 की टॉप 3 फिल्मों में ‘संजू’ रणबीर कपूर की फिल्म थी, जबकि बाकी दो— ‘पद्मावत’ और ‘सिंबा’— रणवीर सिंह की. यानी रेवेन्यू के मामले में रणवीर सिंह ने पूरी तरह 2018 को डॉमिनेट किया था.













