
'धुरंधर' एक्ट्रेस सारा अर्जुन पर पिता ने लुटाया प्यार, इमोशनल पोस्ट में लिखा- पिक्चर अभी बाकी है...
AajTak
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सारा अर्जुन के लिए उनके पिता और एक्टर राज अर्जुन ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- असल में वो धुरंधर बन कर मुझे संभाल रही थी.
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. फिल्म ने महज दो दिन में ही 61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मूवी में रणवीर सिंह के साथ लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन दिखाई दी हैं. जिसने मेन डॉमिनेट फिल्म में अपने किरदार से सभी को इंप्रेस किया है. अब उनके पिता और एक्टर राज अर्जुन ने भी अपनी बेटी की तारीफ की है.
एक्टर राज का कहना है कि उनकी लाइफ का हर बड़ा टर्निंग प्वाइंट उनकी बेटी सारा से ही जुड़ा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
इंस्टाग्राम पर राज अर्जुन का इमोशनल पोस्ट एक्टर राज अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक बाप, एक फनकार… और दो सपनों का सफर'. कई बार ज़िंदगी को समझने के लिए पीछे मुड़कर देखना पड़ता है और पीछे देखने पर समझ में आता है. हम सोचते रहते हैं कि हम बच्चों की परवरिश कर रहे हैं, पर वक्त और मौका बता देता है. असल में वही हमें बड़ा कर रहे होते हैं.'
राज ने अपने स्ट्रगल को किया याद एक्टर राज ने अपने स्ट्रगल को याद करते हुए कहा, ' 1999 — एक शहर, एक सपना, और एक अनदेखी लड़ाई. 1999 में जब मैं मुंबई आया, दिल में बस दो चीजें थीं. भूख… और भरोसा. भूख फन की. भरोसा अपने होने पर. न गाड़ी, न पहुंच, न पहचान. एक लड़का… एक सपना… और एक शहर जो हर दिन पूछता था - 'सच में चाहिए ये सब?' रोज ऑडिशन, रोज रिजेक्शन. रोज अगला दिन. फिर 2005 में मेरी जिंदगी में एक रूह उतरी. एक नूर आया. सारा ...'
सारा के आने से बदली किस्मत एक्टर ने लिखा, 'बेटियां नियामत होती हैं'— मैंने सुना था, लेकिन फिर जिया भी. उसके आने के कुछ वक़्त बाद मुझे अपना पहला लीड रोल मिला- राम गोपाल वर्मा की शबरी. फिल्म अटक गई पर उसने मेरे अंदर की आग बुझने नहीं दी. पहली बार लगा. मैं भी कुछ बन सकता हूं. मैं भी कुछ कर सकता हूं और सच यही है— अगर वो रूह मेरी जिंदगी में न आती, तो आज मैं वो इंसान भी न होता… और वो फनकार भी नहीं बन पाता— जो मैं बन पाया हूं.
'लोग कहते हैं पिता बेटियों को रास्ता दिखाते हैं...पर मेरी कहानी उलटी है. मैं अपनी जगह तक पहुंचा— अपनी बेटी की वजह से. काम रुकता था, रास्ते धुंधले होते थे,पर वो बड़ी हो रही थी… धीरे-धीरे… चुपचाप… मुझे थामे हुए. मैं टूटा नहीं, मैं भागा नहीं, मैं बस… ठहर गया. क्योंकि उसकी चमकती आंखें हर रोज कहती थीं- खड़े रहो… मुझे अभी तुम्हारी जरूरत है.' मैं उसे संभालता था— पर असल में वो धुरंधर बन कर मुझे संभाल रही थी.'

खंडाला फार्महाउस पर नहीं मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, अफवाहों पर देओल परिवार ने दिया बयान
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, उनके 90वें जन्मदिन को लेकर खंडाला फार्महाउस पर समारोह की खबरें आईं, लेकिन देओल परिवार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.












