
धीरूभाई अंबानी ने मुश्किल वक्त में दिया था अमिताभ का साथ, ऐसे बिग बी ने चुकाई पाई-पाई, दोस्त का खुलासा
AajTak
ABCL संकट के दौरान अमिताभ बच्चन पर 90 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था, लेकिन उन्होंने किसी से आर्थिक मदद नहीं ली. कड़ी मेहनत, KBC और फिल्मों से कमाई कर उन्होंने खुद सारा कर्ज चुकाया था. परिवार के करीबी रूमी जाफरी ने इसका खुलासा किया है.
अमिताभ बच्चन के पांच दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन ABCL (अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड) का मामला उनके जीवन का सबसे मुश्किल दौर माना जाता है. 90 के दशक के बीच में बनी ये प्रोडक्शन कंपनी कुछ ही समय में दिवालिया हो गई थी और उस पर 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज चढ़ गया था. इतनी बड़ी मुश्किलों और विवादों के बावजूद बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ ने किसी से मदद नहीं ली और कड़ी मेहनत करके खुद ही सारा कर्ज चुकाया.
'ABCL के संकट में अमिताभ ने किसी से मदद नहीं ली’
हाल ही में मशहूर राइटर-डायरेक्टर रूमी जाफरी ने एक इंटरव्यू में इसका दावा किया. उन्होंने अमिताभ के साथ बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में काम किया है.
रूमी ने कहा- जब ABCL को नुकसान हुआ, मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि अमित जी ने किसी से आर्थिक मदद नहीं ली. मैंने उनकी मेहनत अपनी आंखों से देखी है. जब ABCL बनी थी, तब अमित जी ने अपनी जिंदगी की सारी कमाई उस समय के CEO संजीव गुप्ता को दे दी थी. वो पहला मौका था जब मैंने किसी कॉरपोरेट प्रोडक्शन कंपनी को देखा. शुरुआत में उन्होंने सचिन पिलगांवकर और जॉय ऑगस्टीन जैसे दो डायरेक्टर्स साइन किए और मुझे लेखक के तौर पर जोड़ा गया.
रूमी ने बताया कि ABCL में उन्होंने पहली बार कॉन्फ्रेंस रूम और सूट पहने प्रोफेशनल्स देखे थे. उनके मुताबिक, उस समय अमिताभ के पास सही टीम नहीं थी, जिसकी वजह से कंपनी डूब गई. उन्होंने आगे कहा कि- लेकिन अमित जी बहुत बड़े फाइटर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति और फिल्मों से कमाए पैसों से सारा कर्ज उतारा. वो एक खुद्दार इंसान हैं.
जब अमिताभ ने धीरूभाई अंबानी की मदद भी ठुकरा दी

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












