
देसी छोरी बनकर रियलिटी शो में राज करेंगी TV की ये बहुरानियां, ग्लैमर से करेंगी तौबा
AajTak
टीवी पर नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' शुरू होने वाला है. इस शो में गांव के कल्चर को एक्सपलोर किया जाएगा. कई एक्ट्रेसेज के नामों की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इनमें टीवी इंडस्टी की ग्लैमरस और खूबसूरत हसीनाओं में शुमार अनीता हसनंदानी शामिल हैं. शो को रणविजय सिंघा होस्ट करेंगे.
अभी तक आपने बिग बॉस, कौन बनेगा करोड़पति या फिर कई सिंगिंग-डांसिंग और डेटिंग रियलिटी शोज देखे होंगे... लेकिन जीटीवी एक ऐसा शो लेकर आ रहा है, जो रियलिटी शोज की दुनिया में सबको मात देने का दम रखता है. जल्द चैनल पर गांव की थीम पर बेस्ड शो टेलीकास्ट होगा, जिसका नाम है 'छोरियां चली गांव'. ये शो जबसे अनाउंस हुआ है अपनी यूनीक थीम की वजह से चर्चा में है.
हसीनाओं का दिखेगा देसी अंदाज ये रियलिटी शो इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि यहां टीवी की कई बड़ी एक्ट्रेसेज अपना देसी अंदाज दिखाने वाली हैं. शहरी तौर तरीकों और ग्लैमर को छोड़ गांव के देसी अंदाज में ढलकर सर्वाइव करेंगी. इस शो में गांव के कल्चर को एक्सपलोर किया जाएगा. शहरी छोरियां चूल्हे पर खाना बनाएंगी, मीलों पैदल चलकर पानी भरेंगी. गांव के देसी लोगों संग उन्हें बॉन्ड बनाना होगा. गाय-भैंस को संभालेंगी. मिट्टी के घर में रहेंगी. शो में बिना किसी गैजेट लग्जरी के रहेंगी. इस थीम ने ऑडियंस को एक्साइटेड कर दिया है. शहरी छोरियों को शो में कल्चरल शॉक लगने वाला है.
कौन हैं कंफर्म कंटेस्टेंट? कई एक्ट्रेसेज के नामों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. इनमें टीवी इंडस्टी की मोस्ट ग्लैमरस और खूबसूरत हसीनाओं में शुमार अनीता हसनंदानी शामिल हैं. उनके अलावा ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, सुरभि-समृद्धि (चिंकी-मिंकी) भी शो का हिस्सा होंगी. शो को रणविजय सिंघा होस्ट करेंगे.
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी ने कई बड़े टीवी शोज में काम किया है. उन्हें टीवी की ग्लैमरस वैम्प कहा जाता है. अनीता ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन 3, काव्यांजलि, ये है मोहब्बतें में काम किया है.
ऐश्वर्या खरे

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










