
'देश के लिए मैं जो करना चाहती हूं उसके लिए मुझे किसी सीट की जरूरत नहीं' बोलीं Kangana Ranaut
AajTak
कंगना ने कहा कि उन्हें 'राष्ट्रवादी' होने पर गर्व है- लोग उन्हें उनके एक्टिंग करियर की वजह से उतना नहीं जानते जितना इस इमेज की वजह से. जब कंगना से पूछा गया कि साउथ फिल्मों में उनका काम कैसा चल रहा है, तो उन्होंने कहा कि वो हर जगह प्यार मिलने के लिए बहुत शुक्रगुजार हैं.
अपने पॉलिटिकल स्टैंड को लेकर हमेशा बहुत ओपन रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी 'राष्ट्रवादी' इमेज, उनके शानदार एक्टिंग करियर पर भारी पड़ती जा रही है. कंगना के फैन्स से लेकर आम जनता तक को लगता रहा है कि कंगना आज नहीं तो कल पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमाती नजर आएंगी.
अक्सर ये कयास लगाया जाता रहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर सकती हैं. लेकिन क्या कंगना खुद ऐसा कुछ प्लान कर रही हैं? एक इवेंट में कंगना ने इस सवाल का जवाब दिया.
'मैंने फिल्म सेट से राजनीतिक पार्टियों से लड़ाई की है' टीवी9 भारतवर्ष के एक इवेंट में कंगना ने राजनीति में कदम रखने की कयासों पर हंसते हुए कहा, 'मैं चुनाव लडूंगी या नहीं ये मैं अनाउंस नहीं कर सकती.' उन्होंने आगे कहा, 'इसने (चुनाव न लड़ने ने) कभी मुझे एक जागरूक व्यक्ति होने से नहीं रोका. जितना कोई इस तथाकथित सीट से कर सकता है, मैंने उससे कहीं ज्यादा देश के लिए किया है.'
कंगना ने आगे कहा, 'मैंने लिटरली फिल्म के सेट से राजनीतिक पार्टियों से लड़ाइयां लड़ी हैं. ये मुझे नहीं रोक सकता, देश के लिए मैं जो करना चाहती हूं उसके लिए मुझे किसी सीट की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर मैं राजनीति में आना चाहूंगी तो मुझे लगता है कि यही सही समय है.'
'देश ने मुझे बहुत प्यार दिया है' इस इवेंट पर कंगना ने कहा कि उन्हें 'राष्ट्रवादी' होने पर गर्व है- लोग उन्हें उनके एक्टिंग करियर की वजह से उतना नहीं जानते जितना इस इमेज की वजह से. जब कंगना से पूछा गया कि साउथ फिल्मों में उनका काम कैसा चल रहा है, तो उन्होंने कहा कि वो हर जगह प्यार मिलने के लिए बहुत शुक्रगुजार हैं.
आगे कंगना ने बताया, 'इस देश के लोगों ने मुझे पंख दिए हैं, हर तरफ से प्यार मिला है. मैं उत्तर भारत से आती हूं, मैंने साउथ में काम किया है, मैंने दिल्ली की लड़कियों के, हरियाणा की लड़कियों के रोल किए हैं, मैंने सेंट्रल इंडिया से झांसी की रानी का रोल भी किया है. इस देश ने मुझे इतना दिया है, मैं इसे लौटाने की जिम्मेदारी महसूस करती हूं. मैं हमेशा से एक राष्ट्रवादी रही हूं और ये इमेज मेरे बहुत शानदार एक्टिंग करियर पर भारी पड़ती है. मुझे इस बात का पूरा एहसास है कि मुझे बहुत प्यार किया जाता है और सराहना की जाती है.'













