
देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं दुल्हन, ब्राइडल लुक में शेयर की फोटो, फैंस कंफ्यूज्ड, बोले- कौन है दूल्हा?
AajTak
देवोलीना ने ब्राइडल लुक शेयर किया है. देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पर फैंस को सरप्राइज करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. देवोलीना दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. हाथों में चूड़ियां, कड़े, कलीरे, माथे पर मांग-टीका, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए... पूरे साज श्रृंगार में सजकर देवोलीना गाड़ी में बैठी हुई हैं. फैंस उनके दूल्हे के बारे में जानना चाहते हैं.
टीवी की पॉपुलर बहू देवोलीना भट्टाचार्जी क्या शादी करने वाली हैं या फिर ये उनका कोई प्रैंक है? ये सवाल इस वक्त हर किसी के मन में बना हुआ है. बीती रात देवोलीना ने इंस्टा पर हल्दी सेरेमनी की फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद से उनकी शादी के कयास लगने लगे. फैंस कुछ समझ पाते कि अब देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है.
देवोलीना भट्टाचार्जी का ब्राइडल लुक?
जी हां. ये मजाक नहीं, बल्कि सच है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर फैंस को सरप्राइज करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. देवोलीना दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. हाथों में चूड़ियां, कड़े, कलीरे, माथे पर मांग-टीका, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए... पूरे साज श्रृंगार में सजकर देवोलीना गाड़ी में बैठी हुई हैं. देवोलीना ने मास्क भी पहना है.
अपनी मेहंदी दिखाते हुए भी देवोलीना ने वीडियो शेयर किया है. उनकी मेहंदी का रंग गाढ़ा रचा है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि देवोलीना को बेहद प्यार करने वाला हमसफर मिला है.
फैंस शॉक्ड
ब्राइडल लुक में देवोलीना को देख फैंस शॉक्ड भी हुए हैं. उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा कि देवोलीना दुल्हन बनी हैं. क्योंकि उनकी शादी को लेकर कोई बज नहीं था. अचानक मंगलवार को देवोलीना की हल्दी का वीडियो सामने आया. फिर बुधवार को एक्ट्रेस ने ब्राइडल लुक में फोटो शेयर की. इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर देवोलीना का दूल्हा कौन है? देवोलीना किसकी दुल्हन बनी हैं इसपर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











