
दूसरी शादी का इरादा नहीं, बॉयफ्रेंड संग यूं ही पूरी जिंदगी गुजारना चाहती हैं आलिया सिद्दीकी
AajTak
आलिया सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट शेयर करते हुए नए रिलेशनशिप पर होने की बात कुबूल की थी. आलिया ने आजतक.इन संग बातचीत में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के प्लान्स पर चर्चा की.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपने 19 साल के रिलेशनशिप से आलिया सिद्दीकी अब मूव ऑन कर चुकी हैं. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नए रिलेशनशिप की बात कुबूली ली है. उन्होंने अपने नए पार्टनर संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. क्या दोबारा शादी के मूड में हैं आलिया? उन्होंने आजतक.इन के साथ बातचीत में खुद इसका जवाब दिया.
मैंने नवाज से बहुत प्यार किया था
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान आलिया सिद्दीकी ने अपने इस रिलेशनशिप पर दिल खोलकर बातचीत की है. आलिया पहले तो नवाज संग रिलेशनशिप पर कहती हैं, 'मैंने अपनी जिंदगी के लगभग 19 साल एक आदमी को दिए थे. मैंने नवाज से बहुत प्यार किया है. शायद यह चीज खत्म तो नहीं होने वाली है. लेकिन मैं भी एक इंसान हूं, मुझे भी इस वक्त किसी के सपोर्ट और उस हाथ की जरूरत है.'
आलिया आगे कहती हैं, 'मैं चाहती थी कि कोई एक इंसान तो हो, जो मुझे समझ सके. इसी बीच किसी ने मेरे सामने वो हाथ बढ़ाया और वो इंसान मुझे बहुत अच्छा लगा, तो मैंने भी इस बात को सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब इस पोस्ट के लिए मुझे गालियां भी पड़ी हैं, कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं. मैंने पोस्ट किसी मकसद से नहीं किया था. वो मेरी फीलिंग्स थी, जिसे मैंने जाहिर किया था.'
क्या स्टार वाइफ को मूव ऑन करने का हक नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











