
'दूल्हे राजा' बनेंगे Shah Rukh Khan? गोविंदा की आइकॉनिक फिल्म के खरीदे राइट्स, रीमेक बनाने की तैयारी!
AajTak
शाहरुख खान भी अब रीमेक ट्रेंड का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. शाहरुख 90s की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दूल्हे राजा' की रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए शाहरुख खान ने गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं. लेकिन इस फिल्म में कौन से स्टार्स काम करेंगे, ये अभी सामने नहीं आया है.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फैंस की धड़कनों से बसते हैं. शाहरुख लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. लेकिन अब वो कई फिल्मों के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान फिल्मों में एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं. अब उनकी कंपनी एक ऐसी आइकॉनिक फिल्म बनाने की तैयारी में है, जिसका नाम सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे.
गोविंदा की फिल्म का रीमेक बनाएंगे शाहरुख
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. शाहरुख खान भी अब रीमेक ट्रेंड का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ने 1998 की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'दूल्हे राजा' के राइट्स खरीद लिए हैं. शाहरुख खान 90s की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दूल्हे राजा' की रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए शाहरुख खान ने गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दूल्हे राजा की रीमेक को फरहाद समजी बनाएंगे. उन्होंने दूल्हे राजा की रीमेक की स्क्रिप्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, फिल्म दूल्हे राजा में कौन-कौन से स्टार्स काम करेंगे. इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
आइकॉनिक फिल्म दूल्हे राजा की बात करें तो इसमें गोविंदा और रवीना टंडन के अलावा कादर खान, प्रेम चोपड़ा, जॉनी लीवर समेत कई स्टार्स शामिल थे. फिल्म और उसके गानों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. दूल्हे राजा आज भी फैंस की फेवरेट मूवीज में से एक है.
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख













