
दुनिया के किसी कोने में रहें सलमान, एक मैसेज करो आ जाता है कॉल: Aayush Sharma
AajTak
आयुष शर्मा ने सलमान खान से अपनी मुलाकात को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''मुंबई आने से पहले मैंने रियल लाइफ में पहली बार जिस स्टार को देखा तो वो सलमान भाई थे. फिर मैं जब मुंबई आया तो शहर में आने के तीसरे दिन मैं जिस स्टार से मिला वो सलमान भाई थे. मुझे लगा कि मुझे हमेशा वो मिला हैं इसमें कोई तो बात है.''
आजतक एजेंडा 2021 में बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा पहुंचे. इस इवेंट के दौरान आयुष शर्मा ने मॉडरेटर श्वेता झा के साथ ढेरों बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे वह एक्टर बनने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं. आयुष सलमान खान की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया करते थे. इसके बाद उन्हें एक्टर बनने का मौका मिला. सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी आयुष ने बात की. उन्होंने बताया कि कैसे सलमान उन्हें गाइड करते हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












