
दीपिका के हाथ से गए बड़े प्रोजेक्ट, अब घाटे में स्किनकेयर ब्रांड, महंगे प्रोडक्ट बेचने से हुआ नुकसान?
AajTak
दीपिका पादुकोण का स्किनकेयर ब्रांड 82°E लॉन्च के बाद से चर्चा में है. लेकिन महंगे दामों के कारण इसे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. प्रबंधन ने खर्चों में कटौती कर मुनाफे की स्थिति में आने का प्रयास शुरू कर दिया है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का स्किनकेयर ब्रांड 82°E लॉन्च होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. लॉन्च के समय जहां दीपिका के फैंस बहुत उत्साहित हुए थे, वहीं इसके महंगे दामों की वजह से कई लोग शिकायत भी करते रहे हैं. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के ब्रांड को भारी नुकसान हो रहा है. कंपनी फिलहाल खर्चे कम करके मुनाफे की स्थिति में आने की कोशिश कर रही है.
दीपिका की कंपनी को हो रहा नुकसान
82°E में दीपिका पादुकोण और उनके पिता प्रकाश पादुकोण डायरेक्टर हैं. यह ब्रांड कानूनी तौर पर DPKA यूनिवर्सल कंज्यूमर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत काम करता है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स को सौंपी गई ताजा फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि 2023-24 की तुलना में 2024-25 में उसकी कमाई में भारी गिरावट आई है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में ब्रांड को करीब 12.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
MCA फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि वह खर्चों में बड़ी कटौती कर रही है. बयान में लिखा है, 'प्रबंधन लगातार कमाई बढ़ाने और खर्च कम करने के प्रयास कर रहा है ताकि कंपनी लाभकारी ट्रैक रिकॉर्ड बना सके.'
महंगे है 82°E के प्रोडक्ट्स
82°E को मिड-प्रिमियम ब्रांड के तौर पर पोजिशन किया गया है, जिसके प्रोडक्ट्स की कीमत 2,500 रुपये से 4,000 रुपये के बीच है. दीपिका ने अपनी सोशल मीडिया और स्टार पावर का भरपूर इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपने 80.5 मिलियन फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैंपेन चलाए हैं. इसके अलावा शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों संग इसे इस्तेमाल करते हुए वीडियो भी बनाई हैं. फिल्म ‘जवान’ के रिलीज के समय दीपिका और शाहरुख ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुपरस्टार 82°E के प्रोडक्ट्स लगा रहे थे और दीपिका उन्हें गाइड कर रही थीं.













