दंगल: कश्यप, मल्लाह, ब्राह्मण... UP Election से पहले पार्टियों को याद आयी जातियां
AajTak
उत्तर प्रदेश में फिर जाति सम्मेलनों का सीजन शुरू हो गया है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं. हर एक दल, जाति-धर्म से ऊपर उठकर राजनीति का दम भरते हैं, लेकिन जब चुनाव के माइक्रो मैनेजमेंट का सवाल उठता है तो सबसे पहले जाति और धर्म याद आने लगता है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का ये कश्यप महासम्मेलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ. बुढ़ाना के मैदान से अखिलेश ने हुंकार भरी कि समाजवादी सत्ता में आए तो कश्यप समाज को सम्मान मिलेगा. अखिलेश का ये कश्यप महासम्मेलन इस मायने में अहम है क्योंकि BJP भी पिछड़ा वोट बैंक को साध रही है. पिछड़ों का बड़ा समर्थन हासिल कर 2014 से 2019 तक के चुनावों में BJP ने यूपी में बड़ी जीत की स्क्रिप्ट लिखी. देखें दंगल.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.