
थियेटर नहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की Rashmi Rocket, आ गई रिलीज डेट
AajTak
तापसी स्क्रिप्ट चूज करने में काफी पर्टिकुलर रहती हैं और जो स्क्रिप्ट उन्हें भाती है सिर्फ उसी में काम करती हैं. तापसी के पास मौजूदा समय में भी कई सारी फिल्में हैं. इसमें से एक फिल्म है रश्मि रॉकेट. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है और अब जाकर इसकी रिलीज डेट सामने आई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री की हार्ड वर्किंग एक्ट्रेस में से एक हैं. वे साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं. तापसी स्क्रिप्ट चूज करने में काफी पर्टिकुलर रहती हैं और जो स्क्रिप्ट उन्हें भाती है सिर्फ उसी में काम करती हैं. तापसी के पास मौजूदा समय में भी कई सारी फिल्में हैं. इसमें से एक फिल्म है रश्मि रॉकेट. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है और अब जाकर इसकी रिलीज डेट सामने आई है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












