
थिएटर के बाहर आतिशबाजी, झूम रहे ऋतिक-NTR के फैंस, वॉर 2 को मिल रहा तगड़ा रिस्पॉन्स
AajTak
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' आज यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर शुरू से ही सोशल मीडिया पर खास बज बना हुआ है. वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस सुबह से ही फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने पहुंच गए.
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' आज यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर शुरू से ही सोशल मीडिया पर खास बज बना हुआ है. वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस सुबह से ही फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने पहुंच गए. फैंस दोनों ही स्टार्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर सीधे थियेटर्स से आ रहे रिएक्शन काफी वायरल है.
जूनियर एनटीआर के फैंस का जोश हाई फिल्म वॉर 2 की रिलीज के साथ ही जश्न का माहौल देखने को मिला. फिल्म देखने फैंस सुबह से ही सिनेमाघर पहुंच गए. जूनियर एनटीआर के फैंस ने बड़ा कटआउट लगाया था. जिसपर माला चढ़ाकर आतिशबाजी की गई और जमकर पटाखे फोड़े गए मूवी देखने पहुंचे थे.
थिएटर के अंदर भी झूम रही पब्लिक

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












