
तीसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस लीजा हेडन, खास अंदाज में दी गुडन्यूज
AajTak
लीजा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई मैगजीन्स के लिए फोटोशूट कराए थे. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लीजा की तस्वीरें वायरल हुई थीं. लीजा का प्रेग्नेंसी में स्टनिंग लुक देखने को मिला था, वे इस दौरान काफी फैशनेबल रही थीं.
एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बन गई हैं. लीजा ने बेटी को जन्म दिया है. लीजा के पहले से दो बच्चे हैं. लीजा ने अपने मां बनने की खुशखबरी बड़े ही अनोखे अंदाज में दी है. लीजा ने बेटी के होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर नहीं की है. ये गुडन्यूज तब बाहर आई जब एक फैन ने लीजा से उनके तीसरे बच्चे के बारे में पूछा.More Related News













