
तलाक पर बोलीं शेफाली जरीवाला- 'हर हिंसा शारीरिक नहीं होती, मानसिक भी होती है'
AajTak
बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला ने अपनी पहली शादी, उसमें झेली परेशानी और तलाक के बारे में बातचीत की हैं. एक्ट्रेस की शादी कंपोजर हरमीत सिंह के साथ हुई थी. दोनों 2009 में अलग हो गए थे.
बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला ने अपनी पहली शादी, उसमें झेली परेशानी और तलाक के बारे में बातचीत की हैं. एक्ट्रेस की शादी कंपोजर हरमीत सिंह के साथ हुई थी. दोनों 2009 में अलग हो गए थे. शेफाली और हरमीत सिंह की शादी 5 साल तक चली थी. लेकिन इस शादी में वो खुश नहीं थी. जब तलाक के लिए फाइल किया था तो शेफाली ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.More Related News













