
'डॉन 3' में होगा 'आज की रात' जैसा गाना, रणवीर-कृति सेनन संग होगा कोई तीसरा
AajTak
फिल्म 'डॉन 3' से जुड़ी एक और मजेदार खबर सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में फरहान अख्तर 'आज की रात' गाने के जैसा ही एक गाना बनाकर ऑडियंस के सामने प्रेजेंट करने वाले हैं. जिसमें रणवीर सिंह और कृति सेनन शामिल होंगे.
फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर अपनी फिल्म 'डॉन 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म से जुड़ी अपडेट्स फैंस को एक के बाद एक मिलती जा रही हैं जिससे इसे लेकर हाईप काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसकी कास्टिंग पर कुछ समय से पेंच फंसा हुआ था जो अब जाकर सुलझता नजर आया. अब फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है.
'डॉन 3' में होगा किस गाने का रीमेक?
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में एक्ट्रेस कृति सेनन की एंट्री होने के बाद, इंडिया टुडे/आजतक को खबर मिली है कि फिल्म के मेकर्स इसमें एक पार्टी सॉन्ग डालने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसे साल 2006 में आई शाहरुख खान की 'डॉन' जैसा बनाया जाएगा. उस गाने में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और ईशा कोप्पिकर शामिल थीं.
सूत्रों का कहना है, 'डॉन 3 में एक जबरदस्त एनर्जी से भरा गाना होगा जिसे आज की रात जैसा बनाया जाएगा. इस नए गाने को भी उसी तरह बनाया जाएगा जैसा साल 2006 में फिल्माया गया था. उसमें भी एक स्टाइल, ग्लैमर और टेंशन होगी जिसे कृति सेनन के साथ एक और एक्ट्रेस पर दर्शाया जाएगा. मेकर्स अभी सेकेंड एक्ट्रेस की कास्टिंग में लगे हुए हैं और एक्टर्स के साथ बातचीत जारी है.'
इंडिया टुडे/आजतक ने इस खबर पर और जानकारी पाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर से भी बात करने की कोशिश की है और अभी उन से इसपर कमेंट करने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कियारा आडवाणी पहले कृति सेनन वाले रोल को निभाने वाली थीं. मगर प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया.
कब शुरू होगा 'डॉन 3' का शूट? क्या है फाइनल कास्ट?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












