
ट्वीट से हंगामा मचाने वाली रिहाना को डेट कर रहा ये शख्स, जानें डिटेल
AajTak
रैपर ने कहा कि मिलियन्स में से एक हैं रिहाना. मुझे लगता है कि जब आपको पता होता है तो होता है, वही हैं मेरी जिदंगी का प्यार. रॉकी ने यह भी बताया कि उनके नए गाने 'ऑल स्माइल्स' में रिहाना की कुछ झलकिया हैं.
पिछले कुछ महीनों से अमेरिकन रैपर एसैप रॉकी और पॉप स्टार रिहाना के डेटिंग की अफवाहें तेज हो रही हैं. अब रैपर ने खुद इस बात को कन्फर्म करते हुए जानकारी दी है कि वह रिहाना को डेट कर रहे हैं. रिहाना को 'जिंदगी का प्यार' बताते हुए रैपर ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कबूल किया कि हां, रिहाना ही वह महिला हैं, जिनसे वह प्यार करते हैं और डेट भी कर रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान रैपर एसैप रॉकी खुशी से यह बात बताते हुए फूले नहीं समा रहे थे.More Related News













