
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय संग शेयर की कैंडिड फोटोज, आखिरी तस्वीर है मजेदार
AajTak
अक्षय के साथ अपनी तस्वीरों शेयर कर ट्विंकल लिखती हैं- ' हम जब बात कर रहे थे तब मेरी niece (भतीजी/भांजी) ने फोटोज की यह सीरीज खींची जो कि अधिकांश शादियों को रिप्रेजेंट करता है. आप अपनी बेस्ट स्माइल से शुरू करते हैं और धीरे धीरे यह कम होता जाता है.'
अक्षय कुमार इस वक्त अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में परिवार के साथ लंदन में हैं. पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ एक्टर का क्वालिटी टाइम बीत रहा है. इस बीच ट्विंकल ने अक्षय के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर से कुछ कैंडिड फोटोज शेयर की हैं. इन्हें देख ऐसा लग रहा है कपल अपने गॉसिप में मशगूल है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












