
जोर पकड़ रहा जवां दिखने का ट्रेंड, दवा, इंजेक्शन और सर्जरी से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट, देश में इतना बड़ा है मार्केट
AajTak
पिछले दिनों अरबपति ब्रायन जॉनसन का मामला सामने आया था जिन्होंने अपना टोटल प्लाज्मा एक्सचेंज कराया था. वह 40 पार के हो चुके हैं, लेकिन 18 साल के युवक जैसे दिखते हैं. वह अपनी उम्र को थामे रखने के लिए हर रोज 40 से ज्यादा टेबलेट खाते हैं और एंटी एजिंग के लिए हर साल करीब 17 करोड़ रुपये खर्च करते हैं.
उम्र को थामे रखने की चाहत प्रकृति को चुनौती देने वाली जरूर है लेकिन बाजार ने इस मॉडर्न ट्रेंड को तेजी से लपक लिया है और अब भारत में भी एंटी एजिंग का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे वर्किंग फील्ड जहां आपका फेस ही आपकी पहचान हो और आप 'क्या करते हैं' से ज्यादा 'कैसे दिखते हैं' अहमियत रखता हो, वहां इस ट्रेंड ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.
जवां दिखने की सनक
हाल ही में 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की खबर आई और फिर यह बात सामने आई कि वह एंटी एजिंग दवाओं का इस्तेमाल कर रही थीं. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन इसके पीछे की वजह अब तक साफ नहीं है. हालांकि वह एंटी एजिंग डोज पर थीं, इस बात को जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कंफर्म किया है. इस संदर्भ में आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह के ट्रीटमेंट और एंटी एजिंग प्रोडक्ट के जरिए बढ़ती उम्र को धीमा किया जा सकता है और कैसे यंग दिखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ने ली शेफाली जरीवाला की जान? एक्सपर्ट्स ने बताए संभावित साइड-इफेक्ट्स
बाजार में एंटी एजिंग के लिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट मौजूद हैं. दवाओं से लेकर इंजेक्शन और सर्जरी के ऑप्शन जरिए कम उम्र का दिखने की कोशिश हो रही है. हाल ही में अरबपति ब्रायन जॉनसन का मामला सामने आया था, जिन्होंने अपना टोटल प्लाज्मा एक्सचेंज कराया है. वह 40 पार के हो चुके हैं, लेकिन 18 साल के युवक जैसे दिखते हैं. वह अपनी उम्र को थामे रखने के लिए हर रोज 40 से ज्यादा टेबलेट खाते हैं और एंटी एजिंग पर हर साल करीब 17 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. यह एक अपवाद हो सकता है, क्योंकि हर किसी की जेब शायद ही इतनी बड़ी रकम खर्च करने की इजाजत न दे. लेकिन एंटी एजिंग के और भी सस्ते तरीके बाजार में मौजूद हैं.
दवाओं और इजेंक्शन से इलाज













