
जुबिन दा जैसा कोई नहीं... जुबली ने बताया क्यों उनकी मौत पर रोया असम, क्यों खास थे वो
AajTak
साहित्य आजतक 2025 के मंच पर जुबिन गर्ग को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई. सिंगर पापोन और जुबली बरुआ ने जुबिन गर्ग से जुड़े कई खूबसूरत किस्से बताए, जिससे लोग अब तक अनजान थे. पापोन ने जुबिन गर्ग के पॉपुलर गाने भी गाए.
'या अली...' फेम सिंगर जुबिन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में निधन हो गया था. उनके निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा था. अब साहित्य आजतक 2025 के मंच पर जुबिन गर्ग को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई. मशहूर सिंगर पापोन और जुबली बरुआ ने जुबिन गर्ग से जुड़ी कई खूबसूरत यादें और किस्से साझा किए.
जुबली बरुआ को बहन मानते थे जुबिन गर्ग
दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग सिंगर जुबली बरुआ संग खास बॉन्ड शेयर करते थे. वो उन्हें अपनी छोटी बहन मानते थे. साहित्य आजतक 2025 के मंच पर जुबिन गर्ग को यादकर जुबली बरुआ इमोशनल हो गईं. उनकी आंखें नम हो गईं.
जुबिन गर्ग को याद करते हुए जुबली बरुआ बोलीं- मैं बचपन से गाना गाती हूं. मेरी मां ऑल इंडिया रोडियो आर्टिस्ट हैं. मैं जब चौथी क्लास में थी, तब जुबिन दा से पहली बार मिली थी. हम शोज में भी मिलते थे, वो हमारे घर भी आते थे. एक अच्छा फैमिली रिलेशन बन गया था.
'हमने पहला शो साथ में 2004 फरवरी में असम में किया था. ये जुबिन दा का शो था. उन्होंने फोन करके मुझे बुलाया था गाने के लिए. हम परिवार में जुबिन दा को गोल्डी बुलाते थे. हम लोगों ने साथ में कई गाने गाए थे.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












