
'जुबान केसरी बोलो', शादी में शाहरुख के पीछे पड़ी दुल्हन, एक्टर बोले- बैन कराओगी क्या?
AajTak
शाहरुख खान दिल्ली की एक हाई प्रोफाइल शादी में पहुंचे थे. जहां दुल्हन ने उनसे जुबान केसरी डायलॉग बोलने की मांग की. शाहरुख ने ह्यूमर के साथ इस डिमांड को ठुकराया और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. किंग खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान उस वक्त जबरदस्त ट्रोल हुए थे जब उन्होंने अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ पान मसाला ब्रांड विमल का जुबान केसरी ऐड किया था. शाहरुख को ये ऐड करने पर खूब ट्रोल किया गया था. अब आलम ये हो चुका है कि एक्टर को शादियों में जुबान केसरी बोलने की रिक्वेस्ट मिल रही हैं. वो भी मेहमानों से नहीं बल्कि दुल्हन से.
शाहरुख खान से ये कैसी डिमांड? ये अजीब वाकया किंग खान के साथ दिल्ली की एक शादी में हुआ. शाहरुख खान दिल्ली की एक हाई प्रोफाइल शादी में गेस्ट बने थे. यहां स्टेज पर दुल्हन ने किंग खान से अपनी फेमस जुबान केसरी लाइन बोलने को कहा. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है. शाहरुख ने दुल्हन की इस डिमांड को शांति और ह्यूमर के साथ ठुकराया.
किंग खान ने हंसते हुए दुल्हन से कहा- एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो. जान नहीं छोड़ते. गुटखा वाले भी ना यार. लेकिन दुल्हन अभी भी नहीं मानी, वो किंग खान से बार-बार जुबान केसरी डायलॉग बोलने को कहती दिखी.
शाहरुख का फनी सेंस ऑफ ह्यूमर तब किंग खान ने दुल्हन का हाथ पकड़ा और कहा- हर बार जब करता हूं. पैसे लेता हूं डार्लिंग. पापा को कह देना तुम. अच्छी बात करते हैं. मैं थोड़ी ना यहां पर जुबान केसरी करूंगा. दुल्हन तब भी किंग खान से बस एक बार जुबान केसरी बोलने को कहती हैं.
तब एक्टर ने कहा- अरे नहीं, बैन हो चुकी हैं चीजें. खराब हो जाएंगी. बिल्कुल गलत बातें मत करो. मेरे को भी बैन कराओगी तुम. बस यहीं खड़ी हो जाओ चुपचाप से. तुम मेरी फैन हो या विमल की? शाहरुख का ये रिएक्शन देख वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. यूजर्स ने किंग खान के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की है. एक शख्स ने लिखा- क्लासिक शाहरुख स्टाइल. कुछ यूजर्स ने दुल्हन को ट्रोल किया. उनके मुताबिक, ब्राइड की इस डिमांड ने एक्टर को अनकफर्टेबल किया.
वर्कफ्रंट पर, शाहरुख की किंग पाइपलाइन में है. जानकारी के मुताबिक, इसे 2026 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











