
जिसका डर था वही हुआ... खुलते ही Sensex 400 अंक फिसला, निफ्टी 22000 के नीचे
AajTak
Stock Market में मंगलवार को शुरुआत के साथ ही बड़ी गिरावट आई और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ओपन होते ही 400 अंक फिसल गया, तो वहीं निफ्टी गिरकर 22000 के आंकड़े के नीचे आ गया.
जिसका डर था वही हुआ, खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) बड़ी गिरावट के साथ ओपन हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) खुलने के बाद अगले ही पल 400 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया. तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए 150 अंक से ज्यादा फिसल गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद US Markets से लेकर एशियाई बाजारों तक में हाहाकार देखने को मिला और इससे भारतीय बाजार भी सहमा नजर आया है.
सेंसेक्स-निफ्टी ने की खराब शुरुआत अमेरिका से लेकर एशियाई बाजारों में तेज गिरावट से मिले निगेटिव ग्लोबल इंडिकेट्स के बीच पहले से ही भारतीय शेयर बाजार के टूटने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है. मंगलवार को शेयर बाजार के ओपन होने के साथ सेंसेक्स अपने पिछले बंद 73,085 की तुलना में 268 अंकों की गिरावट लेकर 72,817.34 के लेवल पर ओपन हुआ और महज कुछ ही मिनटों में ये गिरावट और तेज हो गई. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा फिसलकर 72,633 के स्तर पर आ गया.
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी शुरुआत में ही गोता लगा दिया और अपने पिछले कारोबारी दिन के बंद 22,119.30 के आंकड़े से फिसलते हुए 22,000 के नीचे ओपन हुआ. निफ्टी-50 ने 21,974.45 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की.
विदेशों से मिल रहे थे गिरावट के संकेत शेयर बाजार में सुस्ती के संकेत पहले से ही विदेशी बाजारों से मिल रहे थे. सोमवार को डाउ जोंस से लेकर एसएंडपी तक रेड जोन में बंद हुए थे. जहां एक ओर Dow Jones 1.48% की गिरावट लेकर 43,191.24 पर क्लोज हुआ, तो वहीं दूसरी ओर S&P 1.76% फिसलकर 5849.72 पर बंद हुआ. इसके अलावा Nasdaq की बात करें, तो ये इंडेक्स 2.64% या 497.09 अंक की गिरावट के साथ 18,350.19 पर क्लोज हुआ था.
क्या Trump Tariff से सहमा बाजार? डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनियाभर के शेयर बाजारों में हड़कंप दिखाई दिया है. दरअसल, US President Donald Trump ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है और ये आज 4 मार्च को लगाया जाने वाला है. दोनों ही देशों पर 25% का हाई टैरिफ लगाने की तैयारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ सालाना 1.5 ट्रिलियन डॉलर के सामानों पर लगाया जाएगा. हालांकि, कनाडा से एनर्जी इम्पोर्ट पर 10% ही टैरिफ लगेगा. ट्रंप के टैरिफ वॉर से सिर्फ विदेशी बाजार ही नहीं, बल्कि भारतीय शेयर बाजार भी सहमा नजर आया है.
खुलते ही बिखर गए ये 10 स्टॉक शेयर बाजार की शुरुआत में जहां 712 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार शुरू किया, तो वहीं 1612 शेयर ऐसे थे, जिनकी शुरुआत खराब रही और ये गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. इसके अलावा 152 शेयरों की स्थिति में कोई चेंज देखने को नहीं मिला.













