
जापान में 115 दिनों की धुआंधार कमाई के साथ 'लापता लेडीज' इंटरनेशनल टॉप 5 फिल्मों में शामिल
AajTak
जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन्स की फिल्म 'लापता लेडीज', जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है. जापान में अपनी खास जगह बनाई है और जापान एकेडमी फिल्म प्राइज़ में इसे पांच बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में शामिल किया गया है. फिल्म की यह सफलता साबित करती है कि भारतीय कहानियां दुनिया के हर कोने में अपनी पहचान बना रही हैं.
जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन्स की फिल्म 'लापता लेडीज', जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है. दिल छू लेने वाली कहानी और हास्य से भरपूर इस फिल्म ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. सरहदों को पार करते हुए 'लापता लेडीज' 4 अक्टूबर 2024 को जापान में रिलीज़ हुई थी, जहां यह 115 दिनों के बाद भी शानदार तरीके से चल रही है.
इंटरनेशनल टॉप 5 फिल्मों में बनाई जगह
इस फिल्म ने जापान में अपनी खास जगह बनाई है और जापान एकेडमी फिल्म प्राइज़ में इसे पांच बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में शामिल किया गया है. फिल्म की यह सफलता साबित करती है कि भारतीय कहानियां दुनिया के हर कोने में अपनी पहचान बना रही हैं.
'लापता लेडीज' जापान में अब अपने 17वें हफ्ते में चल रही है और 115 दिनों से बिना किसी रुकावट के बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. यह फिल्म जापान एकेडमी फिल्म प्राइज़ द्वारा 2024 में रिलीज़ हुई 204 इंटरनेशनल फिल्मों में से पांच बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में चुनी गई है. अब सबकी नजरें 14 मार्च पर हैं, जब 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड विनर अनाउंस किया जाएगा.
यह वाकई कमाल है कि 'लापता लेडीज' ने 204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' के टाईटल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. फिल्म की निर्देशक किरण राव का नाम अब क्रिस्टोफर नोलन, यॉर्गोस लांथिमोस, एलेक्स गारलैंड और जोनाथन ग्लेजर जैसे दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा में है. इसके अलावा, 'लापता लेडीज' के साथ 'पुअर थिंग्स', 'ऑपेनहाइमर', 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' और 'सिविल वॉर' जैसी फिल्मों का मुकाबला है. यह न सिर्फ फिल्म की सफलता की गवाही है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारतीय सिनेमा अब इंटरनेशनल लेवल पर अपनी धाक जमा रहा है.
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवॉर्ड भी इसके नाम रहा

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











