
जापानी एनिमे फिल्म का बड़ा धमाका... अक्षय-सलमान की फिल्में ही नहीं, 'सैयारा' से भी ज्यादा डिमांड, बढ़ रहे शोज
AajTak
इस साल नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों को एक जापानी एनिमे फिल्म Demon Slayer: Infinity Castle चैलेंज कर रही है. अबतक जहां एनिमे फिल्मों को कायदे के थिएटर्स भी नहीं मिलते थे, वहीं ये फिल्म एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. आइए बताते हैं ये क्या कमाल कर रही है.
पूरे फिल्म बिजनेस को सरप्राइज कर देने वाली 'सैयारा' की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुंह खुले रह गए थे. किसी ने नहीं सोचा था कि दो न्यूकमर्स की फिल्म के लिए दर्शक इस कदर क्रेजी हो जाएंगे. मगर अब भारत के बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' से भी तगड़ा सरप्राइज निकल आया है.
एक ऐसे टाइप की फिल्म सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग बटोरने की रेस में है, जिस टाइप की फिल्में देश के अधिकतर थिएटर्स में आजतक लगी ही नहीं. सिनेमा के इस टाइप का नाम है-एनिमे. और फिल्म का नाम है- Demon Slayer: Infinity Castle.
ये जापानी एनिमे फिल्म इस साल जापान के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. और जापानी सिनेमा के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है. फिल्म के रिव्यूज और इसकी चर्चा ने ऐसा माहौल बनाया है कि मेकर्स इस हफ्ते इसे पूरी दुनिया समेत भारत में रिलीज करने जा रहे हैं. जहां अबतक भारत में एनिमे लवर्स को एक सीमित कम्युनिटी माना जाता था, वहीं अब एक एनिमे फिल्म साल की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही है.
कैसी है Demon Slayer: Infinity Castle की बुकिंग? शुक्रवार, 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस एनिमे फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते शुरू हुई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले मेकर्स इसे 750 स्क्रीन्स के साथ भारत में रिलीज करना चाहते थे. मगर एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद इसके टिकट धड़ाधड़ बुक होने लगे.
हाल ये है कि Demon Slayer: Infinity Castle के लिए सिर्फ दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों ही नहीं, भुवनेश्वर, प्रयागराज, लखनऊ और जयपुर में भी जबरदस्त बुकिंग हुई है. इन सभी शहरों में जहां कई शोज एडवांस बुकिंग से ही सोल्ड-आउट हो चुके हैं. वहीं अधिकतर शोज में 80% से 90% सीटें भर चुकी हैं. ऐसी तगड़ी डिमांड देखते हुए मेकर्स ने स्क्रीन काउंट भी बढ़ा दिया है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अब Demon Slayer: Infinity Castle करीब 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. बुधवार शाम तक सिर्फ तीन बड़ी नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ही इसके 1 लाख 40 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे. अनुमान लगाया जा सकता है कि गुरुवार दोपहर तक ये आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार जा चुका है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












