
'जाओ संसद में जाकर कर बता दो उन्हें', मां जया की एक्टिंग पर बोले अभिषेक बच्चन
AajTak
जया बच्चन को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धनलक्ष्मी के रोल के लिए खूब तारीफें मिलीं. अभिषेक बच्चन से जब मां की एक्टिंग के बारे में सवाल किया गया तो वो सीधा बोले- पार्लियामेंट में जाकर बताओ. फिर उन्होंने कहा- मैं अपनी मां को जज नहीं कर सकता. ये बहुत भावनात्मक होता है.
अभिषेक बच्चन इन दिनों खूब चर्चा में हैं. एक्टर की स्पोर्ट ओरिएंटेड फिल्म घूमर रिलीज होने वाली है, जिसमें वो कोच की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं हाल ही में मां जया बच्चन भी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के लिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं. फिल्म में जया ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो बेहद घमंडी है, सिर्फ पैसा कमाने और नाक ऊंची रखने में बिलीव करती है. जब अभिषेक से पूछा गया कि उन्हें मां का ये किरदार कैसा लगा तो वो उन्होंने पार्लियामेंट में जाकर बताने की बात कह दी.
संसद में जाकर करो तारीफ
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि जया के इस रोल को जज करना बेहद मुश्किल है. जया ने धनलक्ष्मी का किरदार निभाया था, जो कि बहुत फेमस हुआ कई मीम्स बने. इस कैरेक्टर को अलग से जज किया गया. जब अभिषेक से इस बारे में बात की गई और बताया गया कि उनकी मां के काम को कितनी सराहना मिली है. तो वो बोले- ये सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है. जाओ उन्हें संसद में जाकर कर बताओ. इसके बाद वो हंसने लगे.
मां को जज नहीं कर सकता
जया बच्चन की तारीफ करते हुए वो बोले कि मैंने ये फिल्म मां के साथ ही देखी है. अभिषेक बोले- मेरे लिए, परिवार का एकलौती सदस्य जिन्हें मैं एक एक्टर के रूप में नहीं देख सकता, वह मेरी मां हैं. इसके बाद अभिषेक आगे बोले- जहां तक मेरे पिता और मेरी पत्नी का सवाल है, मैं उन्हें एक एक्टर और परफॉर्मर के रूप में देखने की क्षमता रखता हूं. लेकिन मेरी मां के साथ, यह बहुत इमोशनल है. मां और बेटे का, या किसी भी बच्चे और माता-पिता का रिश्ता बस इतना ही है. मैं हमेशा उन्हें अपनी मां के रूप में देखता हूं, इसलिए मेरे लिए उन्हें जज करना या आंकना बहुत मुश्किल है.''
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह लीड रोल में थे. वहीं फिल्म शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी अहम किरदार निभा रहे थे. वहीं अभिषेक की घूमर फिल्म की बात करें तो, इसमें उनके साथ सैयामी खेर, अमिताभ बच्चन और शबाना आजमी भी होंगी. फिल्म को आर. बालकी ने डायरेक्ट किया है और ये 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











