
जसविंदर भल्ला के निधन से पंजाबी इंडस्ट्री में पसरा शोक, कपिल शर्मा-गिप्पी ग्रेवाल ने जताया शोक
AajTak
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 22 अगस्त को 65 वर्ष की उम्र में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे भल्ला के निधन से पंजाबी सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर पंजाबी सितारों सहित कपिल शर्मा ने भी श्रद्धांजलि दी.
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 22 अगस्त को निधन हो गया. 65 साल की उम्र में जसविंदर भल्ले ने दुनिया को अलविदा कहा. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि एक्टर काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. जसविंदर भल्ला के अचानक निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. कॉमेडियन के फैंस सदमे में हैं. इस बीच पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा, हिमांशी खुराना, कॉमेडियन कपिल शर्मा सहित अन्य ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है.
एक एजेंसी से बात करते हुए पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल ने जसविंदर भल्ला के निधन पर शोक व्यस्त किया. साथ ही उनकी मौत के कारण का भी खुलासा किया. गिप्पी ने कहा कि उनके परिवार के साथ जसविंदर भल्ला का खास लगाव था. दोनों ने 'कैरी ऑन जट्टा' फ्रेंचाइजी में काम किया है. इसके अलावा दोनों सालों से अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में साथ नजर आए हैं. गिप्पी ने ये भी कहा कि जसविंदर भल्ला के साथ वो फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 4' की तैयारी में लगे थे. दोनों ने आपस में फिल्म की कहानी को लेकर भी बात की थी.
क्या थी जसविंदर भल्ला के निधन की वजह?
एक्टर ने आगे कहा, 'ये बहुत ही शॉकिंग और परेशान करने वाली खबर है. वो मेरे बहुत करीब थे और ये पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है. सबकुछ बहुत अचानक हुआ. मुझे बताया गया था कि उन्हें रात को चक्कर आए और फिर उनकी तबियत बिगड़ी. उन्होंने पंजाबी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कैरी ऑन जट्टा में काम किया था. और भी बहुत-सी फिल्में उन्हें करनी थी. हमने साथ में कैरी ऑन जट्टिए फिल्म की है, जो अभी रिलीज होनी है, और हमने शिंडा शिंडा नो पापा की थी.'
'उसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी सेहत खराब हुई. वो अब बेहतर हो रहे थे, दिन-ब-दिन उनकी हालत सुधर रही थी. अटैक के बाद एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था. लेकिन अब वो रिस्पॉन्ड भी कर रहे थे. उन्होंने ही मुझे बोला था कि अब हमें कैरी ऑन जट्टा 4 पर फोकस करना चाहिए, इसपर काम करते हैं.' गिप्पी ने ये भी कहा कि जसविंदर भल्ला के बिना 'कैरी ऑन जट्टा' बनाना मुमकिन ही नहीं है.
पंजाबी एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












