
जल्द आएगी अनुपम खेर की 519वीं फिल्म, 36 हजार फीट की ऊंचाई से की अनाउंसमेंट
AajTak
अनुपम खेर ने साल 1984 में फिल्म सारांश से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे अपने निगेटिव किरदारों और कॉमेडी के लिए काफी मशहूर हैं. 37 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में कायम अनुपम हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर बहुत ही जल्द अपनी 519वीं फिल्म करने वाले हैं. उन्होंने 36000 फीट की ऊंचाई से इस फिल्म का ऐलान किया है. अनुपम ने अटलांटिक महासागर के ऊपर एयरप्लेन में सफर करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ ही अनुपम ने फिल्म की अनाउंसमेंट की है. प्रभु की अपार कृपा रही है मुझ पर !! कभी सोचा नहीं था मैंने कि मैं अपनी 519वी फ़िल्म की घोषणा #AtlanticOcean के ऊपर 36000 फ़ीट की ऊँचाई पर उड़ते हुए जहाज़ से करूँगा। पर दोस्तों! मैं ऐसे ही तो नहीं कहता कि life में ‘कुछ भी हो सकता है!’ जय हो!! Full details coming soon. 🙏😎🤓 pic.twitter.com/tQWOPZg8YQMore Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












