
जल्दी घर लौटेंगे सैफ अली खान, बहन सोहा ने दिया अपडेट, बोलीं- खुशनसीब हैं कि...
AajTak
सोहा ने कहा- हम लोग बहुत ज्यादा खुश हैं कि सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं. खुशनसीब हैं और ग्रेटफुल भी कि चीजें ज्यादा खराब नहीं हुई हैं. आप सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने भी भाई के लिए प्रे किया.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ऐसा उनकी बहन सोहा अली खान ने बताया है. चाकू के घाव भर रहे हैं. सैफ की तबीयत पहले से काफी बेहतर है. सोहा ने रविवार को दिए स्टेटमेंट में ये बात कही. सोहा ने कहा- चाकू से जो चोट सैफ को लगी थी, वो ठीक हो रही है. भाई तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
बहन सोहा ने दिया सैफ का हेल्थ अपडेट सोहा ने कहा- हम लोग बहुत ज्यादा खुश हैं कि सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं. खुशनसीब हैं और ग्रेटफुल भी कि चीजें ज्यादा खराब नहीं हुई हैं. आप सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने भी भाई के लिए प्रे किया.
बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हो गया था. दरअसल, घर में एक घुसपैठ आ गया था, जिसने चाकू से सैफ पर वार किया. इस दौरान सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा भी फंस गया था. 6 घंटे चली सर्जरी के बाद जो डॉक्टर्स ने निकाल दिया था. सैफ ठीक हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो वो सोमवार को घर लौट सकते हैं.
सैफ का घर मुंबई के बांद्रा में स्थित है जो कि अब सेलेब्स के मुताबिक, जगह सेफ नहीं रही है. रवीना टंडन ने भी सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सैफ पर जिस तरह से हमला हुआ, उसे देखने के बाद हर कोई डरा हुआ है. जिस शख्स ने सैफ पर हमला किया था वो बांग्लादेश का रहने वाला है. पुलिस उसे ढूंढ रही है.
कौन है सैफ पर हमला करने वाला शख्स? रिपोर्ट्स की मानें तो शख्स का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. ये एक बांग्लादेशी है जो अपना नाम बदलकर इंडिया में आया. कहा जा रहा है कि ये शख्स, सैफ के घर चोरी के इरादे से गया था, लेकिन बाद में वो खाली हाथ निकल गया. करीना ने पुलिस को दिए स्टेटमेंट में बताया था कि उनकी जूलरी ऐसे ही घर में रखी थी जो चोर ने नहीं छुई. वो अपने साथ कुछ लेकर नहीं गया है.
सैफ को डॉक्टर्स ने 20 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है. कहा है कि वो शूटिंग दोबारा शुरू कर सकते हैं, लेकिन पहले उन्हें भरपूर आराम करना होगा. इसके अलावा सैफ अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक रहते हैं. सैफ कुछ दिनों बाद जिम में वर्कआउट भी कर सकते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










