
जब 5 साल की प्रियंका चोपड़ा ने पापा संग गाई नर्सरी राइम, देखें PHOTO
AajTak
बता दें कि प्रियंका के माता-पिता मधु चोपड़ा और अशोक चोपड़ा ने आर्मी में सर्व किया है. पिता की डेथ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने खुद की किताब 'अनफिनिश्ड' का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है और बताया है कि वह उन्हें आज भी कितना मिस करती हैं. प्रियंका ने जो किस्सा साझा किया है उस दौरान वह केवल पांच साल की थीं.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पिता के बीच शुरू से ही आपसी समझदारी और सहमति रही है. जब अशोक चोपड़ा आर्मी क्लब में स्टेज पर परफॉर्म करते थे तो पहला गाना वह प्रियंका की आंखों में देखकर ही गुनगुनाते थे. बता दें कि प्रियंका के माता-पिता मधु चोपड़ा और अशोक चोपड़ा ने आर्मी में सर्व किया है. पिता की डेथ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने खुद की किताब 'अनफिनिश्ड' का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है और बताया है कि वह उन्हें आज भी कितना मिस करती हैं. प्रियंका ने जो किस्सा साझा किया है उस दौरान वह केवल पांच साल की थीं. प्रियंका ने लिखा यह पोस्ट प्रियंका ने थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बचपन के वे शुरुआती दिन, जब मेरे और पिता के बीच एक अलग तरह की आपसी समझदारी और सहमति हुआ करती थी. जब भी वह आर्मी क्लब में परफॉर्म करते थे तो वह पहले गाने के दौरान मेरी आंखों में देखते थे. नया साल का हम सब जश्न मना रहे थे और मैं केवल पांच साल की थी. पिता स्टेज से एकदम नीचे कूदकर आए और मुझे अपने साथ ले गए. हम दोनों ने नर्सरी राइम साथ में गुनगुनाई. वह मुझे प्यार से आंखों में देख रहे हैं."More Related News













