
जब 110 kg वजन होने पर Manoj Pahwa को किया बॉडी शेम, रिश्तेदार कहते थे- किसी ने जादू टोना किया है
AajTak
मनोज पाहवा ने उस वक्त के बारे में बात की जब एक्टर बनने के लिए उन्होंने घर छोड़ा था. उनके रिश्तेदार उन्हें 110 किलो वजन के लिए बॉडी शेम करते थे. मनोज ने ये भी बताया कि उनके एक्टिंग करियर में एक वक्त वो भी आया जब वे कॉमेडियन के टैग से परेशान हो गए थे.
फेमस एक्टर मनोज पाहवा की अपकमिंग फिल्म अनेक है. इस मूवी में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे. मनोज पाहवा अपने करियर में कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभा चुके हैं. एक इंटरव्यू में मनोज पाहवा ने शॉकिंग खुलासा किया है.
मनोज पाहवा का बड़ा खुलासा मनोज ने उस वक्त के बारे में बात की जब एक्टर बनने के लिए उन्होंने घर छोड़ा था. एक्टर बनने से पहले उनके रिश्तेदार उन्हें 110 किलो वजन के लिए बॉडी शेम करते थे. मनोज ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा- मैंने 30 साल की उम्र में अपने पिता का बिजनेस छोड़ दिया था. एक्टर बनने के लिए मैं फिर मुंबई में शिफ्ट हो गया. तब मेरी शादी हो चुकी थी और दो बच्चे थे. मेरे पास परिवार की जिम्मेदारी थी. मेरे रिश्तेदार कहते थे किसी ने मुझ पर जादू टोना किया है और मैं 110 किलो ओवरवेट हूं और एक्टर बनना चाहता हूं.
दूसरी शादी की तैयारी में Kim Sharma, बॉयफ्रेंड Leander Paes संग करेंगी कोर्ट मैरिज!
जब कॉमेडियन के टैग से हुए परेशान मनोज ने ये भी बताया कि उनके एक्टिंग करियर में एक वक्त वो भी आया जब वे कॉमेडियन के टैग से परेशान हो गए थे. वे कहते हैं- मुझे जो रोल ऑफर हो रहे थे मैं उनसे परेशान हो गया था. कुछ भी सॉलिड नहीं मिल रहा था. लेकिन ये रोल मुझे करने पड़ते थे क्योंकि मुझे अपना परिवार भी चलाना था. इसके बाद जब फिल्म आर्टिकल 15, मुल्क, दिल धड़कने दो आई तो मुझे शिफ्ट मिला. अनुभव सिन्हा ने जब मुझे मुल्क ऑफर की थी तो उन्हें मुझपर डाउट था. क्योंकि मैं कॉमेडियन था तो सीरियस रोल कर भी पाऊंगा या नहीं इसे लेकर उनकी टीम सस्पेंस में थी. लेकिन मैंने चांस लिया और देखो. मुझे आर्टिकल 15 के लिए बेस्ट एक्टर (निगेटिव रोल) का अवॉर्ड मिला.
पति Jay Bhanushali की फ्लॉप जर्नी के बाद Mahhi Vij मचाएंगी धमाल, Salman Khan के शो Bigg Boss 16 में करेंगी एंट्री?
मनोज पाहवा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने से डेब्यू किया था. इस मूवी में वे जासूस के रोल में दिखे थे. इसके बाद वे ढेरों मूवीज में दिखे जिनमें ताल, जोश, डरना जरूरी है, सलाम ए इश्क, वीरे दी वेडिंग जैसी मूवीज शामिल हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












