
जब शाहरुख-सलमान की कार के बोनट पर कूद गए थे ऋतिक रोशन, सुनाया मजेदार किस्सा
AajTak
ऋतिक रोशन ने फिल्म 'करण अर्जुन' के सेट से कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुडे़ कुछ अनसुने किस्सों को साझा किया है. उस फिल्म में उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
बॉलीवुड की सबसे सफल और फेमस फिल्मों का नाम लिया जाए, तो दिमाग में कई सारी फिल्मों का नाम सामने आता है. किसी के डायलॉग बड़े हिट हैं, तो किसी के गाने. किसी में एक्टिंग जबरदस्त है, तो किसी की कहानी. लेकिन कैसा हो अगर किसी फिल्म में ये सभी गुण हों. 1995 में ऐसी ही एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'करण अर्जुन'.
फिल्म में कई मोमेंट्स थे. फिल्म में लगभग सबकुछ था जैसे एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, डांस और डायलॉगबाजी. फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन थे, जिन्होंने उससे पहले और उसके बाद कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दीं. फिल्म में आज के समय के सुपरस्टार्स शाहरुख-सलमान की जोड़ी ने खूब रंग जमाया. लेकिन एक और सुपरस्टार उस फिल्म में शामिल था, जो कैमरे के पीछे से अपनी फिल्मों में आने की तैयारी कर रहा था. वो नाम है ऋतिक रोशन.
ऋतिक ने साझा किए करण-अर्जुन के अनसुने किस्से
ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ फिल्म 'करण अर्जुन' के सेट पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. ऋतिक फिल्म की शुरुआत से लेकर इसके रिलीज तक हर समय अपने पिता के साथ मौजूद थे. उन्होंने फिल्म के सेट पर अपने पिता की कई सीन्स के दौरान मदद भी की थी. ये वही फिल्म है जहां से उनका शाहरुख और सलमान के साथ एक जुड़ाव भी बड़ा. हाल ही में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े किस्से सभी के साथ शेयर किया है.
ऋतिक ने फिल्म के सेट से कुछ फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'करण अर्जुन का अनुभव. हां मैं करण और अर्जुन के साथ जवान कबीर लग रहा हूं. एक असिस्टेंट के तौर पर उस दौरान मुझे याद है मिनर्वा थिएटर किसी भी फिल्म की रिलीज के दिन के लिए सबसे महत्वपूर्ण थिएटर हुआ करता था. मैं और पापा के दूसरे असिस्टेंट अनुराग (दूसरी फोटो में सफेद स्वेटशर्ट में मौजूद) ने फिल्म को रिलीज से पहले उस थिएटर की स्क्रीन पर देखा और हम दोनों उससे बहुत निराश हुए थे.'
'मैं शाहरुख-सलमान को रोकने के लिए उनकी गाड़ी पर कूद गया'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












