जब बड़ी फिल्मों में छोटे किरदारों में दिखे आपके चहेते स्टार्स, पहचानना मुश्किल
AajTak
इन दिनों एंटरटेनमेंट की दुनिया में राज कर रहे कुछ आर्टिस्ट्स एक समय छोटे से किरदार के लिए तरसा करते थे. स्क्रीन पर नजर आने की भूख की वजह से कई बार ये चंद सेकेंड के रोल तक के लिए राजी हो जाते थे. आईए मिलते हैं कुछ ऐसे ही नामों से...
कॉमिडी के बेताज बादशाहर कपिल शर्मा, जो आज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का बड़ा नाम बन चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि कपिल ने बॉलीवुड फिल्म भावनाओं को समझों में एक बहुत ही छोटा सा किरदार निभाया था. ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज शो जीतने के बाद उन्हें यह रोल ऑफर किया गया था. फिल्म में शायद ही किसी ने कपिल को नोटिस किया हो. कपिल की तरह हम आपको मिलाने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स हैं, जो भले ही आज एंटरटेनमेंट की दुनिया में राज करते हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने के लिए सेकेंड भर के रोल के लिए राजी हो गए थे. कॉमिडियन सुनील ग्रोवर प्यार तो होना ही था में अजय देवगन संग नजर आए थे. सुनील इस फिल्म में बेहद ही छोटे रोल में थे. फिल्म में सुनील नाई के किरदार में थे, जो अजय देवगन की दाढ़ी बनाता है. अब यह एक्टर टीवी और फिल्म दोनों ही इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके हैं. हाल ही में सुनील ने बतौर लीड अपना डिजीटल डेब्यू भी किया है.More Related News













