जब अपनी उम्र से बड़े हीरो संग बनी एक्ट्रेसेज की जोड़ी, हिट हुए ये रिस्क
AajTak
ऐसा कई बॉलीवुड मूवीज में देखने को मिला जहां एक्ट्रेसेज ने अपने से उम्र में बड़े एक्टर संग रोमांस किया हो. इन अजीबोगरीब जोड़ियों को सभी ने नोटिस किया. जानते हैं उनके बारे में.
मूवीज में जब कभी कुछ हटके दिखता है वो बिकता है. ऐसा ही कुछ फिल्म मिमि के ट्रेलर में देखने को मिला, जहां कृति सेनन की जोड़ी उनसे उम्र में काफी बड़े एक्टर पंकज त्रिपाठी संग देखने को मिली. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कृति को पति पत्नी का नाटक करना पड़ता है. इस फिल्म में चाहे वे दोनों नाटक कर रहे हो लेकिन ऐसा कई बॉलीवुड मूवीज में देखने को मिला जहां एक्ट्रेसेज ने अपने से उम्र में बड़े एक्टर संग रोमांस किया हो. इन अजीबोगरीब जोड़ियों को सभी ने नोटिस किया. जानते हैं उनके बारे में. नसीरुद्दीन शाह-विद्या बालन फिल्म द डर्टी पिक्चर में नसीरुद्दीन को कम उम्र की विद्या बालन संग रोमांस करते देख हर कोई हैरान रह गया था. फिल्म में नसीर सुपरस्टार एक्टर का रोल प्ले कर रहे थे. वहीं विद्या बालन सिल्क स्मिता का रोल निभा रही थीं. ऑनस्क्रीन दोनों की पेयरिंग अजीब जरूर थी लेकिन काफी मजेदार दिखी.More Related News













