
जब अजमेर शरीफ पहुंचे थे शाहरुख, बेकाबू भीड़ ने खराब की हालत, बॉडीगार्ड ने सुनाया किस्सा
AajTak
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रह चुके यूसुफ इब्राहिम ने हाल ही में सुपरस्टार से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. यूसुफ ने उस वक्त को याद किया जब शाहरुख ने आईपीएल के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह जाने की ख्वाहिश जाहिर की थी. उन्होंने बताया कि वहां हजारों फैंस की भीड़ सुपरस्टार को देखने जमा हुई थी.
बॉलीवुड का बादशाह शाहरुख खान के दुनियाभर में अनगिनत फैंस हैं. देश से लेकर विदेश तक में शाहरुख खान जब भी बाहर निकलते हैं, उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो जाते हैं. एक्टर के मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर भी रोज उन्हें देखने के लिए ढेरों फैंस रोज पहुंचते हैं. लेकिन शाहरुख को लेकर लोगों की ये दीवानगी उनके बॉडीगार्ड्स के लिए मुश्किल का सबब बन जाती है.
शाहरुख को अजमेर शरीफ के दर्शन करवाने में छूटे पसीने
अब इस बारे में यूसुफ इब्राहिम ने खुलकर बात की है. यूसुफ, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रह चुके हैं. सुपरस्टार की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक वक्त पर यूसुफ ने काफी अच्छे से संभाली है. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. सिद्धार्थ कन्न के साथ बातचीत में यूसुफ इब्राहिम ने उस वक्त को याद किया जब सुपरस्टार शाहरुख खान ने आईपीएल के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह जाने की ख्वाहिश जाहिर की थी. यूसुफ ने बताया कि अजमेर शरीफ पहुंचने से पहले ही शाहरुख के वहां आने की खबर फैल गई थी. इसके चलते हजारों फैंस की भीड़ सुपरस्टार को देखने जमा हुई थी.
यूसुफ इब्राहिम ने कहा, 'आईपीएल के दौरान शाहरुख सर को अजमेर शरीफ दरगाह जाना चाहते थे. हम वहां पहुंचे और जो दिन हमने चुना वह गलत था. शुक्रवार था, और वक्त भी सही नहीं था, 12:30 बजे. एकदम नमाज का वक्त. किसी भी वक्त अगर आप शुक्रवार को वहां जाएं, तो वहां 10-15 हजार लोग होते ही हैं. जब हम वहां गए तो पूरे अजमेर को पता था कि शाहरुख दरगाह आ रहे हैं. वहां इतनी भीड़ थी कि हम सचमुच वहीं खड़े थे और लोग हमको धक्का मार-मारकर दरगाह ले गए और धक्का मार-मारकर अपने आप गाड़ी में लाकर बैठा दिया.'
पूरे प्रोसेस में शांत थे शाहरुख खान
यूसुफ ने आगे बताया कि कैसे भारी भीड़ और पुलिस के बीच बचाव की जरूरत के बावजूद, शाहरुख खान पूरे प्रोसेस के दौरान शांत और संयमित रहे. यूसुफ ने उनके व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा, 'ये एक मुश्किल एक्सपीरिएंस था. पुलिस को उन्हें वहां से तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इतना पागलपन था. ये मेरे लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था. वो ऐसी परिस्थितियों में भी बहुत शांत रहते हैं. जब ऐसी परिस्थिति होती है, तब भी शाहरुख सर बहुत शांत रहते हैं. उन्हें पता होता है कि ये किसी की गलती नहीं है. ना ही स्टाफ की और ना ही फैंस की. ये बस उनके फैंस की एक्साइटमेंट है, तो सबको पता होता है कि ऐसा कुछ हो सकता है. वो बहुत ही ईजी गोइंग पर्सन हैं.'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











