
'छिछोरों से भरी थी सीरियल महाभारत की स्टार कास्ट', मुकेश खन्ना के बिगड़े बोले, रवि चोपड़ा पर कही ये बात
AajTak
मुकेश ने कहा कि,
महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका निभा चुके एक्टर मुकेश खन्ना ने शो के अपने को-स्टार्स के बारे में ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस आइकॉनिक माइथोलॉजिकल सीरियल को बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने बनाया था.
अपने फायर बोल के लिए फेमस मुकेश खन्ना ने महाभारत के को-एक्टर्स को छिछोरा कह डाला है. मुकेश ने यहां तक कहा कि रवि चोपड़ा ने एक बार कहा था कि एक आदमी की असली कीमत ये है कि उसने कितने अफेयर किए हैं.
महाभारत के को-स्टार्स को कह डाला 'छिछोरा'?
VTV गुजरात को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने कहा कि, "मैं अपने काम के साथ ज्यादा सहज हूं बजाय अफेयर के. मुझे आज भी याद है रवि चोपड़ा की कही बात… मैं इस पर हंसता हूं, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. महाभारत की पूरी टीम, माफ कीजिएगा, ‘छिछोरों’ से भरी थी. अर्जुन, दुर्योधन, जो चाहो. मैं उनमें अलग था. रवि चोपड़ा कहते थे, ‘जिस आदमी के सबसे ज्यादा अफेयर हों, वही असली आदमी है’. लेकिन मेरे हिसाब से असली आदमी वो होता है जो अपने परिवार का ख्याल रखता है."
मुकेश ने कहा कि टीम ने धीरे-धीरे समझ लिया कि वो उनके विचारों से मेल नहीं खाएंगे. उन्होंने आगे बताया, "महाभारत में काम करने वाली एक गुजराती एक्ट्रेस से उनके को-स्टार्स के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, ‘मुकेश खन्ना में मेंढकों के बीच राजकुमार जैसा स्वभाव है."
आखिरी दिन सब रोए, क्यों दूर-दूर से थे मुकेश?













