
चुनावी मैदान में भोजपुरी सितारे, भाईचारे में पड़ी दरार, दिए विवादित बयान
AajTak
एक समय था जब खेसारी लाल यादव, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह और मोनज तिवारी के बीच भाईचारा देखने को मिलता था. लेकिन इन दिनों इनमें तीखी जुबानी जंग देखने को मिल रही है. राजनीति का इनके रिश्ते पर गहरा असर हो रहा है.
भोजपुरी सितारे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो चुके हैं. चुनावी मैदान में उतरने से पहले ये सितारे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं. या यूं कहें कि भोजपुरी के दिग्गजों की दोस्ती पर राजनीति भारी पड़ रही है. आइए जानते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लाल यादव, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह और रितेश पांडे एक-दूसरे के लिए क्या बोल गए.
खेसारी-रवि किशन में जुबानी जंग खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वहीं रवि किशन बतौर बीजेपी स्टार प्रचारक विधानसभा चुनाव में एक्टिव हैं. पिछले हफ्ते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल को नाचने वाला करार दिया था. इसके बाद दोनों पक्षों में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया. खेसारी ने इशारों-इशारों में सम्राट चौधरी की बातों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी (बीजेपी) में तो चार-चार नचनिया हैं. खेसारी का ये तंज रवि किशन, निरहुआ और पवन के लिए था.
इसके बाद रवि किशन ने खेसारी को लेकर कहा कि हम सदन क्या चले गए, इन लोगों ने भोजपुरी को बेच दिया. इन लोगों से पूछा जाना चाहिए कि भोजपुरी इंडस्ट्री क्यों बंद हो गई. जिस छपरा में मेरी फिल्में सिल्वर जुबली चलती थीं. आज वहां एक दर्शक नहीं है.
खेसारी ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि मनोज तिवारी, निरहुआ, पवन सिंह और रवि किशन ने मेरे लिए रास्ता बनाया. मगर जब ये राजनीति में आए, तो इन्होंने भोजपुरी सिनेमा के लिए कुछ नहीं किया. वहीं निरहुआ ने सलमान खान की फिल्म का डायलॉग बोलते हुए पलटवार किया. उन्होंंने कहा कि बाप को मत सिखाइए कि बेटा कैसे पैदा किया जाता है.
पवन सिंह-अक्षरा से लिया पंगा चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लाल यादव, पवन सिंह से पंगा लेने से नहीं चूके. उन्होंने पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर कई सारे कमेंट किए और ज्योति सिंह के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए. खेसारी, पवन सिंह की पर्सनल जिंदगी में चल रहे विवादों पर मजा लेते दिखे. वहीं पवन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि जो लोग मेरे मुद्दे पर मजा ले रहे हैं. बता दूं कि घर की बातें कमरे में होती हैं, कैमरे पर नहीं.
अक्षरा सिंह ने भले ही अब तक राजनीति में एंट्री नहीं ली, लेकिन वो बिहार चुनाव पर खुलकर अपनी बात रख रही हैं. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि वो इलेक्शन में खेसारी को सपोर्ट नहीं करेंगी, क्योंकि वो खुले मंच पर उनके बारे में बुरा-भला कहते रहते हैं. अक्षरा के बाद ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह को नचानिया कहने पर खेसारी का विरोध किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











