
चांदी की कीमत धड़ाम, ₹3500 हुई सस्ती, सोने का भाव भी गिरा, देखें आज का रेट
AajTak
Gold-Silver Rates Today: 4 नवंबर को सोना-चांदी के दाम घटे हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी (999, प्रति 1 किलो) कल के मुकाबले ₹3500 सस्ती हुई है. आइए जानें सोने के रेट में कितने रुपये की गिरावट आई है.
सोना-चांदी के दाम में मंगलवार को गिरावट आई है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार), 4 नवंबर 2025 को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1 लाख 19 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक है. वहीं, चांदी के भाव में भी कमी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, कल 3 नवंबर 2025 शाम के समय 916 शुद्धता (22 कैरेट गोल्ड) का भाव 110632 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो मंगलवार की सुबह गिवारट के साथ 109843 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है.
Gold-Silver Price Today 4 November: जानें सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
119916
कल (सोमवार, 3 नवंबर 2025) सोना-चांदी का IBJA रेट
सोने का भाव (999 शुद्धता):
सुबह का रेटः ₹121113 प्रति 10 ग्राम













