
चर्चा में स्कारलेट जोहानसन की मार्वल की ब्लैक विडो, भारत में कब होगी रिलीज?
AajTak
स्कारलेट जोहानसन ने मार्वल की सात फिल्मों में ब्लैक विडो का किरदार निभाया है. हालांकि इस बार उन्हें खुद की कहानी में लीड दिखाया जाएगा. इस फिल्म में उनके रूसी असैसिन से एवेंजर्स बनने तक का सफर दिखाया जाने वाला है. Cate Shortland के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लैक विडो अमेरिका में 9 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसके साथ ही इसे डिज्नी हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम कर दिया जाएगा.
हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन की नई मार्वल फिल्म ब्लैक विडो जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. स्कारलेट इस फिल्म में एक बार फिर अपने किरदार नताशा रोमनॉफ को निभाती नजर आने वाली हैं. नताशा उर्फ ब्लैक विडो के किरदार को 2010 में आई फिल्म आयरन मैन 2 से दुनिया के सामने पेश किया गया था. पिछले बार नताशा रोमनॉफ को 2019 में आई एवेंजर्स एंडगेम में देखा गया था. अब वह एक बार फिर पर्दे पर लौट रही हैं.More Related News













