
चर्चा में डिजाइनर सब्यसाची की प्लस साइज मॉडल, तस्वीर देख आप भी करेंगे तारीफ
AajTak
खूबसूरती हर शेप और साइज में आती है और यही बात बॉलीवुड सेलेब्स के चहेते डिजाइनर सब्यसाची के लेटेस्ट ऐड कैंपेन में साबित हो रही है. सब्यसाची ने अपने लेटेस्ट एडवरटाइजिंग कैंपेन में प्लस साइज मॉडल को लिया है, जो अपने साइड रोल्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस कैंपेन से खुश होकर सोशल मीडिया यूजर्स सब्यसाची की तारीफ कर रहे हैं.
लम्बे समय से मेनस्ट्रीम फैशन में प्लस साइज को नहीं गिना जा रहा है. ब्रांड्स और फैशन डिजाइनर लिमिटेड बॉडी टाइप के लिए आउटफिट्स बनाते आ रहे हैं. हालांकि अब समय बदल गया है. अब फैशन की दुनिया में प्लस साइज मॉडल्स आ गई हैं और वह हर तरह के बॉडी टाइप और साइज को प्रमोट कर रही हैं. ऐसे में भारत के लीडिंग डिजाइनर्स में से एक सब्यसाची मुखर्जी ने अपने लेटेस्ट कैंपेन के साथ कुछ अलग कर दिखाया है. सब्यसाची के कैंपेन में दिखीं प्लस साइज मॉडलMore Related News













