
चकाचौंध छोड़ नूपुर अलंकार बनीं पीताम्बरा मां, गुफा में बसाया घर-भिक्षा मांग कर रहीं गुजारा
AajTak
टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने शोहरत और ग्लैमर की दुनिया छोड़कर आध्यात्मिक जीवन अपना लिया है. पीतांबरा मां के रूप में उन्होंने संन्यास लिया और अब सादगी, भक्ति और आत्मशांति से भरा जीवन जी रही हैं. जानिए कैसे पीएमसी बैंक घोटाले और निजी संघर्षों ने उन्हें इस राह पर ला खड़ा किया.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नूपुर अलंकार अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे फेमस शोज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अब वो मां पीताम्बरा बन चुकी हैं. उन्होंने साल 2022 में सभी को चौंकाते हुए संसारिक जीवन त्याग कर संन्यास ले लिया. मनोरंजन जगत में सफल करियर के बाद उन्होंने पूरी तरह से आध्यात्मिक जीवन को अपनाने का फैसला किया.
नूपुर ने बताया कि किन परिस्थितियों ने उन्हें ये बड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया. टेली टॉक इंडिया से उन्होंने कहा कि भले ही एक्टिंग के दौरान भी उनका जीवन आध्यात्मिक झुकाव वाला रहा हो, लेकिन निजी जिंदगी में आए दुखों और आर्थिक परेशानियों की एक लंबी फेहरिस्त ने उन्हें संसार से दूर होकर ईश्वर की भक्ति के रास्ते पर ला दिया.
PMC बैंक घोटाला बना जीवन का टर्निंग पॉइंट
नूपुर ने बताया कि PMC बैंक घोटाला उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ. उन्होंने कहा,“मेरे जीवन में जो कुछ भी हुआ, वह सब गूगल पर दर्ज है. सब कुछ PMC बैंक घोटाले से शुरू हुआ, जब जिंदगी की सच्चाई सामने आई. इस घोटाले के बाद मेरी मां बीमार हो गईं, उनके इलाज में आर्थिक दिक्कतें आईं. फिर मेरी मां और बहन दोनों का निधन हो गया- वही मेरे लिए आखिरी झटका था.”
दुनियादारी से अलग हुईं नूपुर
नूपुर बोलीं, “मैं पहले ही दुनिया से कटने लगी थी. मुझे अब इस भौतिक जीवन में रुचि नहीं रही. जिनसे मेरा रिश्ता था, मैंने सबकी अनुमति ली और फिर आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया.”

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












