
चंदन की तस्करी कर Allu Arjun की 'Pushpa' ने कमाए करोड़ों, नकली लकड़ी के लिए खड़ी कर दी थी फैक्ट्री
AajTak
चंदन तस्करी पर बनी पुष्पा का अधिकांश हिस्सा जंगल में शूट किया गया था. इसके लिए मेकर्स ने मरेदुमिली जंगलों में फिल्म का सेट तैयार किया. रोज 300 गाड़ियों में फिल्म की क्रू एंड कास्ट लोकेशन तक जाती थी. फिल्म के पहले दिन की शूटिंग 1500 लोगों के साथ की गई थी.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर बेंचमार्क सेट कर रही है. फिल्म ने साउथ ही नहीं हिंदी ऑडियंस के बीच भी हर गुजरते दिन के साथ कमाई का आंकड़ा ऊपर किया है. लाल चंदन तस्करी पर बनी डायरेक्टर सुकुमार की यह फिल्म अल्लू अर्जुन का तीसरा कोलाबोरेश है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में चंदन की लकड़ियों की स्मगलिंग दिखाई गई है, लेकिन यह लकड़ियां असली नहीं है. आइए जानें फिल्म की कुछ दिलचस्प बातें.
More Related News













