
घुटने में चोट, तेज दर्द, फिर भी शाहरुख खान शूट करते रहे झूमे जो पठान, ऐसे किया शूट
AajTak
'झूमे जो पठान' पर आप सभी झूम-झूम कर वीडियो बना चुके होंगे. पर क्या ये पता है कि इस गाने की शूटिंग किंग खान ने दर्द में की थी. कई लोग ये जानकर हैरान हुए होंगे. पर सच यही है कि दर्द में होने के बावजूद बॉलीवुड बादशाह ने गाने की शूटिंग नहीं रोकी थी.
'पठान' रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बस चंद का इंतजार और फैंस शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखेंगे. बॉलीवुड बादशाह के लिए 'पठान' बेहद खास है. चार साल बाद उनकी कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को कैसा रिसपॉन्स मिलेगा. ये समय आने पर पता लगेगा. फिलहाल इसके दोनों गानें सुपरहिट हो चुके हैं. ये वो बातें हैं, जो लगभग हर किसी को पता है. बाकी जो नहीं पता है, वो हम बता देते हैं.
बात ये है 'झूमे जो पठान' पर आप सभी झूम-झूम कर वीडियो बना चुके होंगे. पर क्या ये पता है कि इस गाने की शूटिंग किंग खान ने दर्द में की थी. कई लोग ये जानकर हैरान हुए होंगे. पर सच यही है कि दर्द में होने के बावजूद बॉलीवुड बादशाह ने गाने की शूटिंग नहीं रोकी थी.
दर्द में शूट किया गाना 'पठान' फिल्म के 'झूमे जो पठान गाने को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है. ईटाइम्स संग बातचीत में बॉस्को ने एक हैरान करने वाली बात शेयर की है. बॉस्को बताते हैं कि 'पैकअप के बाद भी शाहरुख खान रिहर्सल के लिए आते थे. रात 1.30 बजे तक रुक कर वो रिहर्सल करते रहते थे.'
यही नहीं, बॉस्को का कहना है कि 'झूम जो पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के घुटने में चोट आ गई थी. वो बेहद दर्द में थे. इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी. गाने में उनके लिए लेग मूवमेंट करना आसान नहीं था. फिर भी उन्होंने शूटिंग करना बंद नहीं किया. शाहरुख खान ने टीम से कहा कि वो शूटिंग जारी रखें. इस बात की फिक्र ना करें कि वो किस कंडीशन में हैं.'
बॉस्को मार्टिस का कहना है कि 'किंग खान ने काम से समझौता नहीं किया. वही किया, जो जरूरी था. बॉस्को कहते हैं कि शाहरुख खान बॉडी शॉट्स को लेकर काफी शर्माते हैं. पर झूमे जो पठान में उन्होंने खुद को लकी समझा, क्योंकि गाने में ऐसा कोई शॉट्स नहीं था, जिसे लेकर उन्हें शर्म फील हो.'
शाहरुख खान के फैंस 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. तारीख नोट कर लीजिए. कहीं बुकिंग मिस ना हो जाए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











