
घायल सैफ को उठाकर ऑटो में अस्पताल ले गए थे इब्राहिम, हमले के वक्त घर में नहीं था ड्राइवर
AajTak
ताजा जानकारी के मुताबिक, इब्राहिम अली खान अपने घायल पिता सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ को देर रात तकरीबन साढ़े 3 बजे भर्ती करवाया गया था. इब्राहिम, सैफ को ऑटो रिक्शा में इसलिए लेकर गए क्योंकि उनके घर पर उस वक्त ड्राइवर मौजूद नहीं था.
सैफ अली खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार देर रात 2 बजे एक्टर के साथ उनके बांद्रा स्थित घर पर हादसा हुआ. सैफ अली खान के घर चोर घुस आया था, जिससे हाथापाई के बाद एक्टर घायल हो गए. चोर ने एक्टर पर चाकू से वार किया. उनपर 6 बार वार हुआ, जिसमें से दो जख्म गहरे थे. सैफ के चोटिल होने के बाद उनके बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचे सैफ
ताजा जानकारी के मुताबिक, इब्राहिम अली खान अपने घायल पिता सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ को देर रात तकरीबन साढ़े 3 बजे भर्ती करवाया गया था. इब्राहिम, सैफ को ऑटो रिक्शा में इसलिए लेकर गए क्योंकि उनके घर पर उस वक्त ड्राइवर मौजूद नहीं था.
सैफ पर हुआ चाकू से वार
सैफ अली खान के घर बुधवार देर रात एक अनजान शख्स घुस आया था. बताया जा रहा है कि शख्स एक चोर था. जब चोर घर में दाखिल हुआ तब एक्टर की महिला स्टाफ ने उसे देखा और चिल्लाना शुरू किया था. इसके बाद सैफ अली खान, जो उस वक्त घर में ही मौजूद थे, उसके पास पहुंचे. इसके बाद हाथापाई हुई और महिला स्टाफ के हाथ पर चोट लग गई. वहीं शख्स ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार वार किया. इसमें से दो जख्म गहरे थे.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली महिला स्टाफ को पुलिस स्टेशन ले गई है. यहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में कोई भी शख्स आते या जाते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. मेन गेट से अंदर कोई नहीं आया. फोर्स एंट्री का कोई साइन अबतक पुलिस को नहीं मिला है. जिस समय घटना घटी सैफ, करीना और उनके दोनों बच्चे घर पर ही थे. हमला होने के बाद सैफ अली खान के घर से पुलिस को फोन किया गया था. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी घर में हमले के कुछ घंटे पहले से ही अंदर मौजूद था. आरोपी एक्टर के घर में कैसे घुसा ये सवाल अभी भी कायम है. पुलिस ने अब तक 25 से 30 सीसीटीवी को खंगाला है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











