
'गौरी नहीं चाहती दूसरी लड़कियों...' एक्टर नहीं बनना चाहते थे शाहरुख, मां की वजह से बदला था प्लान
AajTak
विवेक वासवानी शाहरुख के जीवन के सबसे मुश्किल दौर में उनके साथ खड़े रहे. जब शाहरुख का परिवार बीमार था, वो आर्थिक तंगी झेल रहे थे और उनका भविष्य अनिश्चित था. शाहरुख अपनी मां की बीमारी से जूझ रहे थे, अपनी अविवाहित बहन शहनाज ललारुख की देखभाल कर रहे थे और अपनी तब गर्लफ्रेंड रहीं गौरी से शादी की इच्छा रखते थे.
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं. फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से ज्यादा वक्त तक काम करने के बाद उन्हें इस साल अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. इसके लिए देशभर से उन्हें बधाइयां भी मिलीं. उनमें से एक थे एक्टर और प्रोड्यूसर विवेक वासवानी. विवेक ने जब शाहरुख को बधाई दी, तो एक्टर ने भी उन्हें गर्मजोशी से जवाब दिया था. शाहरुख ने कहा था, 'बधाई के लिए शुक्रिया. सब कुछ आपसे शुरू हुआ. राजू आखिरकार बन गया जेंटलमैन.'
मां को लेकर परेशान थे शाहरुख
विवेक वासवानी शाहरुख के जीवन के सबसे मुश्किल दौर में उनके साथ खड़े रहे. जब शाहरुख का परिवार बीमार था, वो आर्थिक तंगी झेल रहे थे और उनका भविष्य अनिश्चित था. शाहरुख अपनी मां की बीमारी से जूझ रहे थे, अपनी अविवाहित बहन शहनाज ललारुख की देखभाल कर रहे थे और अपनी तब गर्लफ्रेंड रहीं गौरी से शादी की इच्छा रखते थे. साथ ही दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. उनके पास न घर था, न खाने को पर्याप्त भोजन, और उस वक्त वे फिल्मों में जाने के बारे में सोच भी नहीं रहे थे.
हाल ही में रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में विवेक ने उन शुरुआती दिनों को याद किया, जब शाहरुख उनके घर में रहते थे और उनके कपड़े पहनते थे. उन्होंने कहा, 'वो मेरे घर पर थे और उन्हें शाकाहारी खाना पसंद नहीं था, इसलिए हम नॉन-वेज खाने बाहर गए. पहले 20 मिनट तक वो चुपचाप खाते रहे, लगभग दो दिन से उन्होंने ठीक से नहीं खाया था. खाना खत्म करने के बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'जानते हो विवेक? मेरी मां मर रही हैं.' मैं हैरान रह गया और जवाब नहीं दे सका. फिर उन्होंने मां की मल्टीपल ऑर्गन डिजीज, बहन और गौरी के बारे में बताया. उस रात उन्होंने मुझे खुलकर बात की, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया था. वो बोलते रहे और समय ऐसे ही चलता गया.'
विवेक ने आगे कहा कि बाद में हम मरीन ड्राइव पर बैठे, कॉफी पीते हुए रात भर बातें करते रहे. 'मेरी हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें कहीं और सोने को कहूं. मैंने उन्हें अपने घर रहने दिया.' उस दौरान शाहरुख ने विवेक को अपने करीबी दोस्त रमन से मिलवाया, जो दिल्ली से मुंबई आए पायलट थे. उन्होंने बताया, 'शाहरुख उत्साहित थे कि हमें ताज (होटल) का खाना मिलेगा. उन्हें तंदूरी चिकन और कॉफी चाहिए थी. रमन और वो बहुत करीब थे. उसके बाद शाहरुख मेरे साथ घर लौटे और तीन दिन तक रुके, मेरे कपड़े पहनते रहे.'
विवेक ने ये भी बताया, 'क्रिसमस से कुछ दिन पहले तक वो मेरे साथ रहे. फिर हमें ला पेपे में पार्टी के लिए बुलाया गया. ये वो बिल्डिंग थी जहां जैकी श्रॉफ और जीनत अमान रहते थे. शाहरुख और मैं गए, कुछ ड्रिंक्स लिए और मजे किए. बाद में मैंने उन्हें एयरपोर्ट छोड़ा, और जैसे ही कार रुकी, उन्होंने सब कुछ उल्टी करके निकाल दिया.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











