गौतम गुलाटी को कैसे मिली फिल्म राधे में गिरगिट की भूमिका, सुनें उन्हीं की जुबानी
AajTak
राधे के एक्टर, गौतम गुलाटी की काफी सराहना की जा रही है, क्योंकि गिरगिट के उनके कैरेक्टर को ऑडियंस से बहुत प्यार मिला है. गौतम का गिरगिट के किरदार में यह सफर निश्चित रूप से आसान नहीं रहा होगा, क्योंकि उन्होंने नकारात्मक भूमिका को अपने में उतारने के लिए अपने दिमाग, शरीर और आत्मा को भी इसके लिए पूरी तरह तैयार किया.
राधे के एक्टर, गौतम गुलाटी की काफी सराहना की जा रही है, क्योंकि गिरगिट के उनके कैरेक्टर को ऑडियंस से बहुत प्यार मिला है. गौतम का गिरगिट के किरदार में यह सफर निश्चित रूप से आसान नहीं रहा होगा, क्योंकि उन्होंने नकारात्मक भूमिका को अपने में उतारने के लिए अपने दिमाग, शरीर और आत्मा को भी इसके लिए पूरी तरह तैयार किया. गौतम को इस तरह मिला गिरगिट का रोल गिरगिट की भूमिका उनके पास कैसे आई, इस बारे में बताते हुए गौतम कहते हैं, "यह संभव नहीं होता, यदि सलमान सर नहीं होते. हम एक दिन अचानक मिले और उन्होंने मुझे गले लगा लिया. उस समय उन्होंने विचार किया कि हमें साथ में काम करना चाहिए. जब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम एक नकारात्मक भूमिका निभाने के इच्छुक हो? तो यह सुनकर मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. मैंने उन्हें बताया कि मेरे सभी पसंदीदा नायक भी नकारात्मक ही हैं और अगले ही दिन उनकी टीम ने मुझे बुलाया और इस भूमिका के लिए मुझे चुन लिया.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












